वैज्ञानिकों का कहना है कि चीन में एयर कंडीशन से कोरोना वायरस फैलने का सबूत मिला है. बस में सवार एक शख्स ने करीब 24 अन्य यात्रियों को संक्रमित कर दिया. बताया जाता है कि यात्रियों में सोशल डिस्टेंसिंग नहीं थी मगर उन्होंने फेस मास्क पहन रखा था.


क्या एयर कंडीशन से भी कोरोना फैल सकता है?


ताजा सबूत मिलने के बाद इस बात की पुष्टि हो गई कि बीमारी हवा से भी फैल सकती है. नए शोध को जामा इंटरनल मेडिसीन में प्रकाशित किया गया है. शोध को जेझियांग प्रांत के सेंटर फोर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के वैज्ञानिकों ने अंजाम दिया था. उन्होंने प्रकोप का संबंध बस में सवार एक यात्री से जोड़ा. बस में 68 यात्री धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान बस को एक घंटा 45 मिनट कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में लगा.


चीन में एक यात्री से 24 बस सवार हुए पॉजिटिव


यात्रा समाप्त होने के बाद 24 लोग कोरोना की जांच में पॉजिटिव पाए गए. जबकि 18 यात्रियों ने बीमारी का मध्यम लक्षण महसूस किया. छह अन्य यात्री को हल्का लक्षण था या फिर एसिम्पटोमैटिक थे. मूल मरीज के पास बैठे यात्रियों की तुलना में बस के विपरीत किनारे पर बैठे यात्री ज्यादा संक्रमित पाए गए. वैज्ञानिकों का कहना है कि यात्रा के दौरान बीमार मरीज में कोरोना वायरस के खांसी जैसे लक्षण नहीं दिखाई दे रहे थे. इससे पता चलता है कि एयर कंडीशन से वायरल के अंश हवा में होते हुए अन्य लोगों तक फैले. शुरू में विशेषज्ञों का कहना था कि हवा से कोरोना वायरस नहीं फैल सकता. मगर नया मामला सामने आने के बाद उन्हें यू टर्न लेना पड़ा है.


Covid Vaccine: फाइजर ने अंतिम चरण के मानव परीक्षण के नतीजे अक्टूबर तक आने की जताई उम्मीद


क्या ओमेगा 3 का सेवन दिल की बीमारी के लिए है फायदेमंद, जानिए क्या कहती है रिसर्च