Covid 19: कोरोना वायरस के अब तक कई वेरिएंट मिल चुके हैं. कोरोना के बदलते वेरिएंट के साथ इसके लक्षणों में भी तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है. कोरोना के अधिकतर लक्षण साधारण सर्दी जुकाम से मिलते-जुलते हैं. ओमिक्रोन के लक्षण डेल्टा से काफी अलग हैं. ऐसे में लोग इस कन्फ्यूजन में रहते हैं कि उनमें मिल रहे लक्षण कोरोना के हैं या सर्दी बुखार के... संक्रमण के लक्षणों की पहचान न कर पाने के कारण कोरोना तेजी से फैल रहा है. एक्सपर्ट्स के अनुसार, अगर सर्दी-बुखार के सामान्य लक्षणों के साथ आप सही नहीं महसूस कर रहे हैं तो आपको कोरोना का तुरंत टेस्ट कराना चाहिए. ऐसे में कोरोना के सभी लक्षणों के बारे में जानना जरूरी है.


कोरोना वायरस के कुल इतने लक्षण- कोरोना वायरस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO), सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) और UK की  राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (NHS) ने आधिकारिक कोविड लक्षणों की एक लिस्ट जारी की है. तीनों संगठनों ने कोरोना वायरस के कुल 32 लक्षण बताए हैं जिनमें से तीन लक्षण काफी गंभीर हैं. 


Whey Protein: शाकाहारी लोगों के लिए प्रोटीन का अच्छा स्रोत है Whey Protein, जानिए कैसे और कितनी मात्रा में करें सेवन?


WHO के मुताबिक कोरोना के लक्षण- विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार कोरोना के सबसे आम लक्षणों में बुखार, खांसी, स्वाद और गंध महसूस ना होना और थकान शामिल है. कम सामान्य लक्षण में गले में खराश, सिर दर्द, शरीर दर्द, दस्त, त्वचा पर दाने, आंखें लाल होना और हाथ-पैर की उंगलियों का रंग बदल जाने जैसे लक्षण हैं. इसके तीन सबसे गंभीर लक्षण सांस की तकलीफ, छाती में दर्द और बोलने में दिक्कत या भ्रम महसूस होना है.


NHS के अनुसार कोरोना के लक्षण- UK की  राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (NHS) ने कोरोना के तीन लक्षण बताएं हैं. इसमें पहला लक्षण बुखार है. इसके लिए आपको अपना तापमान मापने की जरूरत नहीं है, छाती या पीठ को छूकर गर्म महसूस करने पर बुखार की पहचान कर सकते हैं. दूसरा लक्षण खांसी है, अगर पूरे दिन में एक घंटे से ज्यादा और लगातार खांसी तो ये कोरोना का संकेत हो सकता है. तीसरा लक्षण गंध या स्वाद की कमी है. 


Health Tips: सर्दी के मौसम में धूप लेने से मिलते हैं कई फायदे, इन बातों को करें फॉलो


CDC ने बताए कोरोना के ये लक्षण- CDC का कहना है कि  संक्रमण की चपेट में आने के बाद दूसरे दिन से लेकर 14 दिनों के बीच में मरीज में कोरोना के लक्षण नजर आ सकते हैं. इन लक्षणों में मरीज को ठंड के साथ बुखार आ सकता है, सांस लेने में दिक्कत हो सकती है. इसके अलावा थकान, सिर दर्द, स्वाद व गंध की भावना में कमी, गले में खराश, उल्टी या दस्त, सीने में जकड़न, बहती नाक और मांसपेशियों में दर्द हो सकता है. ऐसी स्थिति में मरीज को तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.