Omicron का नया स्ट्रेन BA.2 बढ़ा रहा टेंशन, लोगों के लिए बन सकता है घातक
Coronavirus Cases in World: दुनिया में कोरोना वायरस का खतरा बना हुआ है. वहीं कोरोना के नए वेरिएंट के कारण खौफ बना हुआ है.
Covid-19 Cases in India: कोरोना संकट (Coronavirus) के बीच ओमिक्रोन के नए BA.2 वेरिएंट ने देश में और टेंशन बढ़ा दी है. नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (National Center for Disease Control) के निदेशक ने ओमिक्रोन (Omicron) और उसके सब-स्ट्रेन के बारे में बताया कि यह देश में अब ज्यादा तेजी से फैल रहा है.
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के अनुसार, Covid-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) जिसे B.1.1529 भी कहा जाता है के तीन और प्रकार है BA.1, BA.2 और BA.3. अभी तक देश में सिर्फ BA.1 के केस ही सामने आ रहे थे लेकिन, अब कई देशों में BA.2 के केस देखने को मिल रहे हैं और ये तेजी से फैल रहे हैं. जब शुरुआती दौर में विदेशी यात्रियों से ओमिक्रोन फैल रहा था तब उनमें इसका BA.1 स्ट्रेन प्रचलित था लेकिन, अब ओमिक्रोन ट्रांसमिशन (Omicron Transmission) के दौर में है तो कुछ जगहों पर इसका सब स्ट्रेन BA.2 भी नोट किया गया है.
Health Tips: सर्दी के मौसम में इन तेल से करें अपने बालों की मालिश, होंगे मजबूत
भारत में BA.2 के कम केस देखने मिले हैं. वहीं, ओमिक्रोन के केस देश में तेजी से फैल रहे हैं जो कि एसिम्पटोमेटिक है लेकिन, लोगों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ रही है. ओमिक्रोन की तुलना में यह वेरिएंट काफी तेजी से फैल रहा है. डेनमार्क में भी BA.2 के अधिक मामले सामने आए हैं.
Omicron: कोरोना से जल्द रिकवरी के लिए अपनाएं ये दिनचर्या, बहुत जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे आप
डेनमार्क के शोधकर्ताओं ने चिंता जताते हुए कहा है कि इस नए वेरिएंट की वजह से ओमिक्रोन महामारी के दो अलग-अलग पीक आ सकते हैं. फिलहाल ओमिक्रोन वेरिएंट के ओरिजिनल वर्जन को BA.1 और BA.2 को सबसेट के तौर पर जाना जाता है. ज्यादातर देश इस वर्जन को वेरिएंट ऑफ कंसर्न यानी चिंता का वेरिएंट बता रहे हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )