Coronavirus ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है जिसके चलते दुनियाभर में लाखों की संख्या में मौत हुई हैं. कोरोना के लगातार नए वेरिएंट हमारे सामने आते जा रहे हैं. अभी दुनिया डेल्टा वेरिएंट के संकट से बाहर नहीं निकल पाई थी, इसी बीच ओमिक्रोन वेरिएंट ने दस्तक दे दी है. लोग कोविड-19 के शिकार हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि कोरोना से ठीक होने के बाद भी लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.


Omicron Variant Alert: ओमिक्रोन से बचने के लिए इन बातों को कभी न करें नजरअंदाज, नहीं होगी दिक्कत


कोरोना से ठीक होने के बाद लोगों में थकान होना, बीमार पड़ना, स्वाद चला जाना आदि प्रकार की दिक्कतें देखी गई हैं. साथ ही ये लक्षण काफी लंबे वक्त तक देखे जा सकते हैं. वहीं लोगों की कमजोर इन्यूनिटी के कारण भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं, जिनमें कोरोना से रिकवरी के बाद मरीजों को हार्ट अटैक या कार्डिएक अरेस्ट हुआ है.


Stealth Omicron: 'स्टील्थ ओमिक्रोन' की गिरफ्त में पूरा यूरोप, मेडिकल जांच में चकमा दे रहा वायरस


इसके अलावा कोरोना वायरस शरीर में किडनी को भी नुकसान पहुंचा सकता है. कोरोना संक्रमण से ठीक हुए मरीजों में एक हफ्ते या एक महीने बाद लगातार खांसी, कमजोरी, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द और ब्रेन फॉग जैसी शिकायतें हो सकती हैं. ऐसे में मरीजों को इन लक्षणों को ध्यान में रखते हुए डॉक्टर से सलाह लेकर आगे का उपचार करना चाहिए.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.