(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Coronavirus: फ्रांस में संक्रमण के गंभीर होने की आशंका, स्वास्थ्य मंत्री ने दी चौकन्ना रहने की सलाह
फ्रांस ने अगले 15 दिनों में कोरोना संक्रमण के गंभीर मामलों की आशंका जताई है.स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए चौकन्ना रहने की जरूरत है.
फ्रांस ने अगले 15 दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण की गंभीर स्थिति की आशंका जताई है. शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री ओलिवर वेरन ने कहा, "फ्रांस को चौकन्ना रहना चाहिए क्योंकि अगले दो हफ्तों में ज्यादा लोग इंटेसिव केयर यूनिट में दाखिल हो सकते हैं. " हालांकि संक्रमण को रोकने के लिए उन्होंने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की जरूरत को खारिज कर दिया.
फ्रांस में संक्रमण की स्थिति हो सकती है गंभीर
टेलीविजन इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से मुकाबला के लिए टेस्टिंग समेत अन्य फ्रांस के पास हैं. उन्होंने कहा, "मैं लॉकडाउन के बारे में सोच नहीं सकता. लॉकडाउन ओवरफ्लो हो रहे बर्तन पर ढक्कन की तरह था." फ्रांस में इन दिनों कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. देश में संक्रमण के कुल मामले 3 लाख 17 हजार 706 हो चुके हैं. जबकि मौत का आंकड़ा 30 हजार 724 तक पहुंच गया है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा चौकन्ना रहने की जरूरत
शुक्रवार को स्वास्थ्य अधिकारियों ने 8 हजार 975 नए मामलों की पुष्टि की थी. कोरोना वायरस संक्रमण मामलों में वृद्धि से युवा मुख्य रूप से प्रभावित हुए हैं. इस सप्ताह प्रतिदिन इंटेसिव केयर यूनिट में पहुंचनेवाले मरीजों की औसत संख्या 55 रही. इसका मतलब हुआ कि हर महीने औसत 1500-2000 लोगों के ICU में पहुंचने की आशंका है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ये निष्पक्ष नहीं है मगर फिर भी हमें ज्यादा चौकन्ना रहने की जरूरत है. इससे पहले महामारी पर गठित वैज्ञानिकों की काउंसिल ने सर्दी या पतझड़ के महीने में कोरोना की दूसरी लहर की आशंका जताई थी.
Covid vaccine के प्रति विश्वास जतानेवालों में भारत तीसरे नंबर पर, Ipsos MORI के सर्वे में खुलासा
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )