Health Tips in Hindi: देश में कोरोना वायरस का संकट लगातार बना हुआ है. हर रोज कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं कोरोना वायरस के कारण कई लोगों की जान भी जा चुकी है. कोरोना से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन को कारगर हथियार माना जा रहा है. हालांकि कोरोना वायरस वैक्सीन ले चुके लोगों को भी अपनी चपेट में ले रहा है. ऐसे में हमें काफी सावधानी बरतने की जरूरत है. ऐसे में अगर आप भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं तो कोरोना से रिकवर होने के बाद काफी ध्यान रखना चाहिए.


कोरोना से रिकवर हुए लोगों को कुछ एहतियात भी बरतने जरूरी होते हैं. ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखना काफी जरूरी हो जाता है. कोरोना से संक्रमित लोगों को रिकवरी के बाद अपनी कुछ चीजों को भी बदल देना चाहिए. आइए हम जानते हैं कि वो कौनसी चीजें हैं जिन्हें कोरोना वायरस से रिकवरी के बाद बदल दिया जाना चाहिए.


टूथब्रश


अपने टूथब्रश को कोरोना वायरस से रिकवरी के बार तुरंत बदल देना चाहिए. कोरोना वायरस मुंह और नाक के जरिए तेजी से फैलता है. वहीं टूथब्रश से आप हर रोज अपने दांत साफ करते हैं. वहीं विशेषज्ञ कहते हैं कि कोरोना प्लास्टिक की सतह पर लंबे वक्त तक जीवित रहता है. ऐसे में कोरोना से रिकवरी के बाद इसे बदल दिया जाना चाहिए. 


इनका भी न करें इस्तेमाल


इसके अलावा टंग क्लीनर, तौलिया, रूमाल आदि का भी कोरोना से रिकवरी के बाद दोबारा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इन्हें भी बदल दिया जाना चाहिए.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें:
Health Tips: अब नहीं लगेगा एक भी पैसा, इस ट्रिक से Free में बढ़ाएं अपनी इम्यूनिटी
Health Tips: बाल धोते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो होने लगेंगे डैमेज