Coronavirus : कोरोना के लक्षणों को लेकर अब नई-नई जानकारियां सामाने आने लगी हैं. खांसी अभी तक इस बीमारी के प्रमुख लक्षणों में से एक थी, लेकिन अमेरिका के डाक्टरों ने इसके लक्षणों में पाचन तंत्र में होने वाली दिक्कत को भी बताया है. यानि अगर पेट संबंधी दिक्कत महसूस होती है तो ये भी कोरोना वायरस की एक वजह हो सकती है.


दुनियाभर के देश कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहे हैं. कई देशों ने इसके लक्षणों के आधार पर इस वायरस की काट भी खोजने की दिशा में प्रयास शुरू कर दिए हैं. अमेरिका के कॉलेज ऑफ गैस्ट्रोएंट्रॉलजी के शोध करने वाले विशेषज्ञों ने इस वायरस के फैलने के कारणों की पहचान की है. इस संस्थान में काम करने वाले विशेषज्ञों का एक पैनल वुहान के कोरोना वायरस पर लगातार शोध कर रहा है.


अभी तक के शोध से यह बात सामने आई है कि कोरोन वायरस में सांस संबंधी ही नहीं है बल्कि पाचन तंत्र से जुड़ी दिक्कत भी महसूस होती है. इसके लक्षण ठीक डायरिया जैसे ही बताए गए हैं. इस अमेरिकी संस्थान के प्रेसीडेंट डॉक्टर मार्क पोचपिन की मानें तो वुहान और इटली सहित अन्य जगहों से मिली जानकारी में यह बात सामने आई है कि कोरोना वायरस ने गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल ट्रैक्ट यानि पाचन तंत्र को भी प्रभावित किया है.


डाक्टरों का कहना है कि कोरोना वायरस के शुरुआती लक्षणों में डायरिया के भी लक्षण दिखाई दिए हैं. डाक्टरों की मानें तो बुखार और सांस संबंधी दिक्कतों के अलावा अन्य लक्षणों पर भी ध्यान देने की जरूरत है. शोध के मुताबिक वुहान में कोरोना वायरस के 200 मरीजों में से पचास फीसदी लोग ऐसे थे जिन्हें खांसी के साथ साथ डायरिया की भी समस्या हुई थी.


इन बातों का रखें ध्यान


बाथरूम को साफ रखें. उसके हैंडल और दरवाजों को भी साफ रखें. वायरस मल में भी पाया जाता है. बाथरूम जाने के बाद हाथों को अच्छी तरह से धोना चाहिए. खानपान को लेकर भी सजग रहने की जरुरत है.


Coronavirus: देश में अब तक 147 मामलों की पुष्टि, विदेशों में 276 भारतीय COVID-19 से हुए संक्रमित