Coronavirus in Kids: बच्चों को भी चपेट में ले रहा ओमिक्रोन, डॉक्टर्स ने इन नए लक्षणों के प्रति किया सावधान
Omicron Symptoms: नाक बंद होना, गले में खराश या चुभन होना, सूखी खांसी और पीठ के निचले हिस्से में दर्द होना ओमिक्रोन के सबसे आम लक्षणों में से एक है.
Covid-19 case in India: देश में कोरोना वायरस का आतंक एक बार फिर से देखने को मिल रहा है. आए दिन लाखों की संख्या में देश में नए कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) का खौफ भी लोगों में साफ देखने को मिल रहा है. बच्चों से लेकर बुर्जुर्गों तक में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रोन पाया जा रहा है. वहीं अब बच्चों में ओमिक्रोन वेरिएंट का नया लक्षण भी देखा जा रहा है, जिसको लेकर डॉक्टर्स ने चेतावनी दी है.
नाक बंद होना, गले में खराश या चुभन होना, सूखी खांसी और पीठ के निचले हिस्से में दर्द होना ओमिक्रोन के सबसे आम लक्षणों में से एक है. वहीं बच्चों की तुलना में बड़ों में गले में खराश की समस्या ज्यादा देखने को मिल रही है. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि ओमिक्रोन बच्चों में कुछ अलग लक्षण भी दिखा रहा है. जिसके कारण बच्चों को काफी समस्या का सामना भी करना पड़ रहा है.
दिख रहे ये लक्षण
अमेरिका के बाल संक्रामक रोग चिकित्सक डॉक्टर सैम डोमिंगुएज के मुताबिक ज्यादातर बच्चों को कोविड-19 (COVID-19) हो रहा है. बच्चों में ओमिक्रोन भी तेज गति से फैल रहा है, जिसके कारण बच्चे भी चपेट में आ रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि इससे संक्रमित कुछ बच्चों में काली खांसी देखने को मिल रही है. इसे बार्किंग कफ भी कहते हैं. इसमें सांस लेते समय घरघराने या भौंकने जैसी आवाज आती है.
Health Tips: Covid-19 के दौरान हो रहे हैं कब्ज के शिकार, तो इन चीजों से करें ठीक
वहीं कुछ बच्चों में मल्टीसिस्टम इन्फ्लेमेटरी सिंड्रोम की समस्या भी देखी गई. इसे MIS-C भी कहते हैं. इसके कारण शरीर के अलग-अलग हिस्सों जैसे दिल, फेफड़े, रक्त नलिकाओं, किडनी, पाचन तंत्र, मस्तिष्क, त्वचा या आंखों में सूजन हो सकती है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )