Omicron Coronavirus Effect: कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट ने लोगों में एक बार फिर डर का माहौल पैदा कर दिया है. एक्सपर्ट्स की मानें तो ओमिक्रोन वेरिएंट के फैलने की रफ्तार डेल्टा वायरस से कहीं ज्यादा है. ओमिक्रॉन वेरिएंट का ट्रांसमिशन रेट पिछले सभी वेरिएंट से काफी ज्यादा बताया जा रहा है. भारत में आए अल्फा वेरिएंट से एक इंसान दो से तीन इंसान संक्रमित हो रहे थे. इसके बाद दूसरी लहर डेल्टा वेरिएंट का ट्रांसमिशन रेट 6.5 यानी पहले से तीन गुना तेज था. अब ओमिक्रॉन वेरिएंट को उससे भी तेज बताया जा रहा है. ये वेरिएंट ऐसे लोगों को सबसे ज्यादा प्रभावित कर रहा है जो पहले से किसी न किसी बीमारी से परेशान हैं. हार्ट, हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और सांस की बीमारी से ग्रसित लोगों के संक्रमित होने का खतरा ज्यादा है. अगर आपकी इम्युनिटी कमजोर है या उम्र ज्यादा है, तो कोरोना का नया वेरिएंट आपके लिए घातक हो सकता है. जानिए किन लोगों को ओमिक्रोन वेरिएंट का सबसे ज्यादा खतरा है?


इन लोगों को है ओमिक्रोन से सबसे ज्यादा खतरा 


कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर लोग इस बात से सबसे ज्यादा चिंतित हैं कि वैक्सीन के बाद भी क्या ओमिक्रोन से संक्रमित हो सकते हैं. किन लोगों को ओमिक्रॉन से सबसे ज्यादा खतरा है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि


1- ओमिक्रॉन के इंफेक्शन ऐसे लोगों को प्रभावित कर सकता है जिनके फेफड़े कमजोर हैं.
2- जिन लोगों की इम्युनिटी कमजोर है उन्हें ये वायरस संक्रमित कर सकता है. 
3- अगर आप मजबूत मासपेशी और स्वस्थ शरीर वाले इंसान हैं तो आपके संक्रमित होने का खतरा कम हो जाता है.
4- डायबिटीज के मरीजों को भी ऐसे में बहुत सावधान रहने की जरूरत है. ओमिक्रोन ऐसे लोगों को अपनी चपेट में ले सकता है.
5-  अगर आपको हार्ट से जुड़ी समस्याएं हैं तो इससे आपका शरीर कमजोर होता है और कोई भी वायरस अटैक कर सकता है.
6- किसी को कैंसर या आर्थराइटिस जैसी बीमारी है तो ऐसे  लोगों को ओमिक्रोन का खतरा हो सकता है. 
7- बुजुर्गों की इम्यूनिटी काफी कमजोर होती है, इसलिए उन्हें भी संभलकर रहने की सलाह दी जा रही है. 
8- 5 साल से कम उम्र के बच्चों पर वायरस का ज्यादा असर दिख रहा है. बच्चों को वैक्सीन नहीं लगी इसलिए उनका सबसे ज्यादा ध्यान रखें. 
9- अगर आपको वैक्सीन नहीं लगी तो आपको अलर्ट रहने की जरूरत है. घबराएं नहीं तुरंत कोरोना की वैक्सीन जरूर लगावाएं.
10- जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं लगी उन्हें भी ओमिक्रोन प्रभावित कर सकता है.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Omicron Coronavirus: ओमिक्रोन के संक्रमण से खुद को बचाना है तो रोज पिएं गिलोय का काढ़ा, जानिए रेसिपी


 </p>