ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने 5 मिनट में पहचान करनेवाली रेपिड कोरोना वायरस टेस्ट विकसित किया है. डिवाइस की विशेषता है कि बाजार में मुहैया वर्तमान रेपिड एंटीजेन टेस्ट किट से तीन गुना तेज है. ऑक्सफोर्ड की टीम को उम्मीद है कि अगले साल की शुरुआत में डिवाइस की तैयारी शुरू कर सकेगी जबकि स्वीकृत डिवाइस उसके छह महीने बाद मुहैया होगी.


5 मिनट में टेस्ट किट से कोरोना वायरस का चलेगा पता?


ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के भौतिकी विभाग से जुड़े प्रोफेसर अखीलस कापानडिज ने बताया, "हमारा तरीका फौरन वायरस के अंश को पकड़ने का है. जबकि दूसरी अन्य तकनीक से एंटी बॉडी रिस्पॉंस का देर से पता चलता है या महंगा होने के साथ थकाऊ और सैंपल लेने में काफी वक्त लगता है. इसका मतलब हुआ कि ये टेस्ट किट आसान, बहुत तेज और कम कीमत का होगा."


शोधकर्ताओं की तरफ से जारी प्री प्रिंट शोध के नतीजे में दावा किया गया है कि ये डिवाइस कोरोना वायरस को अन्य वायरस के बीच भी पहचान करने की क्षमता रखती है. नैजल स्वैब का इस्तेमाल कर किट कोरोना वायरस की सतह पर मौजूद प्रोटीन या एंटीजेन को स्कैन कर लेगी. एंटीजेन टेस्ट PCR संस्करण की तरह भरोसेमंद नहीं होते हैं जो कोरोना वायरस के अत्यंत सूक्ष्ण कणों को पकड़ सके. लेकिन समर्थकों का तर्क है कि रेपिड टेस्ट परिवर्तनकारी होगा क्योंकि उसे एयरपोर्ट और ऑफिस में ले जा जाया सकता है और फौरन उन लोगों की पहचान की जा सकती जिनसे दूसरों को संक्रमण का ज्यादा खतरा होता है.


ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने किया बड़ा खुलासा


मशीन लर्निंग तकनीक से सतह के आकार और रूप में अंतर के परीक्षण के बाद किट वायरस के ग्रुप का पता बता देगी. ऑक्सफोर्ड का नया टेस्ट तकनीक तैयार करनेवाली टीम में शामिल वारविक मेडिकल स्कूल की डॉक्टर निकोल रोब ने इस सिलसिले में बताया कि ज्यादा आशंका है कि आनेवाले सर्दी के मौसम में अन्य वायरस के साथ कोरोना वायरस का अप्रत्याशित प्रभाव पड़ सकता है. उन्होंने कहा, "हमने साबित किया है कि हमारा टेस्ट किट क्लीनिकल नमूनों में अलग-अलग वायरस के बीच कोरोना वायरस को फर्क कर सकता है. ये टेस्ट किट महामारी के अगले चरण में काफी अहम होगा." विशेषज्ञों को उम्मीद है कि ऑक्सफोर्ड की कोरोना वायरस टेस्ट किट से अगले साल सर्दी के मौसम में महामारी को काबू करने में मदद मिलेगी.


World Anaesthesia Day 2020: सर्जरी में एनेस्थीसिया ने कैसे बदली विज्ञान की दिशा, क्या है इसका इतिहास और महत्व?


'KFG 2' में अधीरा के अवतार में आने को तैयार संजय दत्त ने शेयर की ये तस्वीर, हो रही है खूब वायरल