पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ऑक्सफोर्ड वैक्सीन के दूसरे चरण का मानव परीक्षण आज से शुरू करने जा रही है. सूत्रों का कहना है कि दूसरे चरण का परीक्षण भारतीय विद्यापीठ मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में किया जाएगा. परीक्षण में 18 साल से ज्यादा उम्र के 1600 वॉलेंटियर के शामिल होने की उम्मीद है. इस दौरान स्वस्थ वॉलेंटियर पर 'कोविशिल्ड' की सुरक्षा और इम्युनिटी को लेकर अध्ययन किया जाएगा.


पुणे में 'कोविशिल्ड' का परीक्षण आज से शुरू


SII के नियामक मामलों के एडिशनल डायरेक्टर प्रकाश कुमार सिंह ने कहा, "हम भारत के लोगों के लिए 'आत्मनिर्भर' अभियान के तहत विश्वस्तरीय कोविड-19 वैक्सीन बनाने जा रहे हैं. हमें सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) से सभी मंजूरी मिल गई है. हम भारतीय विद्यापीठ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 25 अगस्त से मानव परीक्षण की शुरुआत कर हैं."


दूसरे चरण का हो रहा है मानव परीक्षण


ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने 3 अगस्त को सीरम को देश में कोविड-19 वैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण के मानव परीक्षण की मंजूरी दी थी. दुनिया की मशहूर दवा निर्माता कंपनी सीरम ने ऑक्सफोर्ड और अस्ट्राजेनका की साझेदारी में विकसित वैक्सीन के उत्पादन के लिए समझौता किया है. बताया जाता है कि ब्रिटेन में पहले दो चरणों के परीक्षण के शुरुआती नतीजे उत्साहजनक साबित हुए. पांच जगहों पर किए गए परीक्षण में वैक्सीन ने सुरक्षा और एंटीबॉडी का निर्माण किया. आपको बता दें कि भारत में 'कोविशिल्ड' का परीक्षण 17 चुनिंदा जगहों पर पूरा किया जाना है. जिसमें एम्स दिल्ली, पटना रिम्स, एम्स जोधपुर, विशाखापत्तनम में आंध्र मेडिकल कॉलेज और गोरखपुर में नेहरू अस्पताल शामिल हैं.


Coronavirus की चेपट में आया शख्स क्या दूसरी बार भी हो सकता है संक्रमित? रिसर्च में बड़ा दावा


Health Tips: गाजर को ऐसे ही नहीं कहा जाता है गरीबों का सेब, एक कप जूस में हैं कई फायदे