कोरोना वायरस से फैली महामारी के कारणों और प्रभावों का अध्ययन करने के लिए शोध जारी है. इस बीच एक शोध में कोविड-19 से ठीक हो चुके लोगों की दिल की मांसपेशियों में सूजन का पता चला है. जर्मनी में किए गए शोध में बताया गया है कि जिन लोगों ने कोरोना संक्रमण का सामना किया उन्हें बीमारी से ठीक होने के महीनों बाद भी दिल संबंधी परेशानी से जूझना पड़ा. शोध को जामा कार्डिओलोजी में प्रकाशित किया गया है.


क्या कोरोना दिल को भी करता है प्रभावित?


जर्मनी में शोधकर्ताओं ने कोविड-19 से ठीक हो चुके 45-53 साल की उम्र के 1 हजार लोगों का अध्ययन किया. शोध के दौरान पता चला कि 33 लोगों को अस्पताल में दाखिल होना पड़ा जबकि 67 लोग घर पर ही इलाज से ठीक हो गए. उन्होंने संक्रमित होने की तिथि से दो महीनों का MRC स्कैन का अध्ययन किया. इस दौरान दो तिहाई लोगों में दिल संबंधी असामान्य लक्षण दिखाई दिए. शोधकर्ताओं ने दिल की मांसपेशियों में सूजन या मायोकार्डिटिस की पहचान की. ज्यादातर लोगों के खून में दिल के नुकसान का सूचक ट्रोपोनिन प्रोटीन पाया गया. ट्रोपोनिन आम तौर पर दिल की कोशिकाओं में पाया जाता है.


शोधकर्ताओं का कहना है कि अभी इस बात को सुनिश्चित बनाया जाना है कि लोगों में कैसे सामान्य दिल की समस्या पाई गई. उन्होंने अपने शोध को बड़ी आबादी पर अंजाम देने की बात कही है. लाइव साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक लंबे समय तक मरीजों के दिल के स्वास्थ्य पर संक्रमण के प्रभाव की मौजूदगी नहीं दिखाई दी. हालांकि शोध के बारे में मुंबई के एशियन हर्ट इंस्टीट्यूट के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संतोष कुमार कहते हैं, "इस तरह के खतरे भविष्य में लोगों को दिल की धड़कन के रुकने का कारण बन सकते हैं."


जर्मनी में कोविड-19 से ठीक हुए लोगों में लक्षण


दिल्ली एम्स में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संदीप मिश्रा ने बताया कि शोध से कोविड-19 को कार्डियो-श्वसन संबंधी बीमारी के खतरे के तौर पर लिया जा सकता है. डॉक्टरों का कहना है कि कोविड-19 से ठीक होने के बाद अगर लोगों को सांस लेने में तकलीफ, लगातार थकान, गर्दन और पीठ में दर्द, कमजोरी का लक्षण जाहिर हो रहा है तो उन्हें एक बार फिर डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. कोरोना वायरस संक्रमण को मात देने के बाद विशेषकर बुजुर्ग मरीजों को कुछ दिन आराम करने की सलाह दी जाती है. उन्हें विटामिन और पौष्टिक तत्वों से भरपूर आहार लेना चाहिए.


कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटे में आए 62 हजार नए मरीज, एक हजार की हुई मौत


बाढ़-बारिश से बेहाल केरल, कोट्टयम में बढ़ा के पानी में बह गया टैक्सी ड्राइवर