स्टेरॉयड दवा कोविड-19 के गंभीर रूप से मरीजों को जिंदगी देनेवाली हो सकती है. स्टेरॉयड के इलाज से कोविड-19 के रोगियों में मौत का जोखिम 20 फीसद कम पाया गया. सात वैश्विक परीक्षण के अध्ययन के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बुधवार को अपनी गाइडलाइन में दोबारा संशोधन किया. उसने कोविड-19 के गंभीर रोगियों पर स्टेरॉयड के इस्तेमाल की मजबूती से सिफारिश की है.


WHO ने स्टेरॉयड को लेकर जारी की सलाह


शोध में पाया गया कि स्टेरॉयड से ICU में कोविड-19 के भर्ती मरीजों के बचने की दर में वृद्धि हुई. नए सबूतों के आधार पर WHO ने नए तरीके से इलाज के लिए सलाह जारी की. मगर उसने कोविड-19 के मामूली लक्षण वाले मरीजों पर इसके इस्तेमाल को मना किया. ब्रिटेन की ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता प्रोफेसर जोनाथन स्टर्न ने कहा, "स्टेरॉयड सस्ती और आसानी से मिलनेवाला इलाज है. हमारे शोध में इस बात की पुष्टि हुई है कि उसके इस्तेमाल से कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित मरीजों में मौत का जोखिम कम हुआ." उन्होंने बताया कि परीक्षण को ब्रिटेन, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, स्पेन और संयुक्त राज्य अमेरिका शोधकर्ताओं ने अंजाम दिया था.


गंभीर रूप से कोविड के मरीजों पर मुफीद


परीक्षण से यही नतीजा निकला कि स्टेरॉयड कोविड-19 के रोगियों के लिए मुफीद है. उसका इस्तेमाल किसी भी उम्र के के मरीजों पर किया जा सकता है. मरीज का लिंग और बीमार पड़ने की अवधि कुछ भी हो. जामा पत्रिका के मुख्य संपादक डॉक्टर होवार्ड सी बाउचनर ने कहा, "बात बिल्कुल स्पष्ट है. स्टेरॉयड इलाज का मानक जरिया है." पत्रिका ने उसके बारे में पांच पेपर का प्रकाशन किया है.


नए शोध में सात रेन्डमाइज्ड क्लीनिकल परीक्षण के डेटा को शामिल किया गया था. परीक्षण के लिए 17 सौ मरीजों पर तीन स्टेरॉयड का मूल्यांकन कर शोधकर्ताओं ने मुफीद माना. शोध के दौरान तीन में से हर एक स्टेरॉयड का असर मौत के खतरे को कम करनेवाला साबित हुआ. स्टेरॉयड जैसे डेक्सामेथासोन, हाइड्रोकॉर्टीसोन, मिथाइलप्रेडनिसोलोन का इस्तेमाल दर्द, सूजन और अन्य रोगों में किया जाता रहा है. आपको बता दें कि अलग-अलग रोग के लिए स्टेरॉयड दवाओं के प्रकार को कॉर्टिकोस्टेरॉइड्स कहा जाता है.


Health Tips: पुरुष खुद को इस तरह रख सकते हैं स्वस्थ, जानिए फिट रहने के सात आसान तरीके


Nutrition Week 2020: भ्रूण और प्रेग्नेंसी की चुनौतियों को इस तरह किया जा सकता है दूर, जानिए सरल उपाय