कोरोना वायरस: भारत में कोरोना वायरस के मामले सामने आने के बाद कोरोना को लेकर भय माहौल दिखाई दे रहा है हर जबान पर इस वायरस का नाम है. देश में 2 दर्जन से अधिक मामले सामने आने के बाद अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डों और बंदरगाहों पर थर्मल इमेजिनरी उपकरण लगाए गए हैं जिनसे हर आने जाने वाले व्यक्ति की सघन जांच की जा रही है.
कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए एयरपोर्ट और बंदरगाहों पर थर्मल गन लेकर एक्सपर्ट्स को तैनात किया गया है. थर्मल गन से भारत आने वालों की स्क्रीनिंग की जा रही है. चीन, इंग्लैंड, हॉन्गकॉन्ग, सिंगापुर, जापान और कोरिया जैसे देशों से आने वालों की विशेष थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.
अभी तक की जानकारी से ये बात सामने आई है कि थर्मल स्क्रीनिंग के जरिए ही कोरोना पीड़ित की पहचान संभव है. विशेषज्ञ मानते हैं कि थर्मल स्क्रीनिंग से एक स्वस्थ्य व्यक्ति और विषाणु से ग्रस्त व्यक्ति में अंतर पता चल जाता है.
कोरोना वायरस के चलते थर्मल गन की मांग बढ़ गई है. लोग इस गन को ऑनलाइन खरीद रहे हैं. ई- कॉमर्स वेबसाइट पर यह गन 3 हजार से लेकर 50 हजार रुपये तक में मिल रही है. लेकिन इस गन का प्रयोग विशेषज्ञ की मदद से करना चाहिए. बताया जा रहा है कि इस गन का सेहत पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है.
थर्मल गन को सिर पर लगाने से शरीर का तापमान पता किया जाता है. इस गन के प्रयोग से वायरस पीड़ित व्यक्ति का पता लगाने में आसानी होती है. तापमान में वृद्धि होने पर मेडिकल के लिए भेजा जाता है.