Coronavirus: अमेरिका में प्रकोप से हजारों ऊदबिलावों की गई जान, इंसानों से जानवरों में संक्रमण फैलने की पुष्टि
कोरोना वायरस संक्रमण से अमेरिका में हजारों ऊदबिलावों की मौत हो गई है.विशेषज्ञों का कहना है कि जानवरों में कोरोना वायरस संक्रमण इंसानों से फैला.
अमेरिका को कोरोना वायरस महामारी ने बुरी तरह प्रभावित किया है. यहां संक्रमण के 70 लाख से ज्यादा मामले उजागर हो चुके हैं. लेकिन अब ऐसी खबरें हैं कि कोविड-19 के प्रकोप से हजारों मिंक की मौत हो गई है.
ऊदबिलावों में फैला कोरोना वायरस का संक्रमण
सीएनएन के मुताबिक, उटाह और विस्कॉन्सिन के पशुपालकों ने करीब 10 हजार ऊदबिलावों को खो दिया है. ये जानवर अपने रेशनी फर की वजह से जाने जाते हैं. कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं की तरफ से हाल में किए गए शोध से पता चला है कि कई जानवरों को कोरोना वायरस का खतरा है. नेशनल वेटेरिनरी सर्विसेज लैब ने दूसरे अन्य दर्जनों जानवरों जैसे कुत्ते, बिल्ली, एक शेर और एक बाघ में कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि की है.
शोध को साइंटिफिक रिपोर्ट्स में प्रकाशित किया गया है. जिसमें बताया गया है कि लोगों के संपर्क में बराबर रहनेवाले 26 जानवर संक्रमण के लिए अति संवेदनशील हैं. सीएनएन ने रिपोर्ट में बताया कि अगस्त में कुछ किसानों के बीमार पड़ने के बाद पहली बार ऊदबिलाव में कोरोना वायरस का मामला सामने आया. हालांकि वायरस की चपेट में आने के बाद फार्म के तीन मजदूर ठीक हो गए थे. उनके अंदर कोरोना वायरस का हल्का से मध्यम लक्षण था.
इंसानों से जानवरों में वायरस के फैलने की पुष्टि
रिपोर्ट में उटाह के स्वास्थ्य अधिकारियों के हवाले से दावा किया गया कि इंसानों से जानवरों में संक्रमण फैला. इस तरह के मामले दूसरे देशों के खेतों में भी उजागर हो चुके हैं. शोध में पाया गया कि ज्यादातर पक्षी, मछली और सांप को संक्रमण का खतरा नहीं रहता है. लेकिन स्तनधारी जीवों को कोरोना वायरस की चपेट में आने का खतरा रहता है. शोध के मुताबिक जानवरों में कोरोना वायरस का फैलाव इंसानों से हुआ मगर ये साबित नहीं हो सका कि जानवर भी इंसानों तक कोरोना का ट्रांसमिशन कर सकते हैं.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )