क्या भारत में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर आ गई है? गुजरात में कोरोना से दूसरी बार संक्रमण का मामला सामने आने के बाद तेलंगाना में भी दोबारा संक्रमण का मामला उजागर हुआ है. यहां दो लोग दूसरी बार कोरोना की चपेट में आ गए हैं. मंगलवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एतला राजेंद्र ने कोरोना वायरस से दोबारा संक्रमित होने की पुष्टि की.


दो लोग कोरोना से दोबारा संक्रमित


हालांकि पब्लिक हेल्थ के डायरेक्टर डॉक्टर जी श्रीनिवास राव ने बताया कि दोनों संदिग्ध मरीज एसिम्पटोमैटिक हैं यानी उनमें कोरोना का लक्षण नजर नहीं आया है. उनके सैंपल का परीक्षण किया जा रहा है. साथ ही इस बात का पता लगाया जा रहा है कि क्या दोनों स्वास्थ्य कर्मी वायरस के नए स्ट्रेन के संपर्क में आने के बाद दोबारा संक्रमित हुए हैं. दो बार RT-PCR टेस्ट कराने के बावजूद दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए. अधिकारियों ने बताया कि उनके पास दोबारा कोरोना संक्रमण के कारणों की पूरी तरह जानकारी नहीं है. लेकिन उन्हें निजी अस्पतालों के और भी स्वास्थ्यकर्मियों के दोबारा संक्रमित होने की खबर है.


अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की


राव ने कहा, "रिपोर्ट आने के बाद हमने जानकारी जुटाने का काम शुरू कर दिया है. और ऐसे मामलों की दोबारा जांच करेंगे." उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि स्वास्थ्य कर्मियों को आइसोलेशन वार्ड और ICU में काम करने के चलते लगातार वायरस से संक्रमित होने का खतरा बना हुआ था. हो सकता है कोरोना से दोबारा संक्रमित होने का यही कारण हो. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि तेलंगाना में दो हजार से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मी कोरोना वायरस से प्रभावित हुए हैं. जिसके चलते महामारी का मुकाबला करने के लिए नए डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया को तेज कर कर दिया गया है.


Coronavirus: भारत में भी आया दोबारा संक्रमण का मामला, नेगेटिव होने के चार महीने बाद महिला फिर पॉजिटिव


Health Tips: आंखों में होने वाली जलन और खुजली से पाएं छुटकारा, अपनाएं ये 5 घरेलू उपचार