Coronavirus: यूरोपीयन यूनियन कमिश्नर जांच में निकलीं पॉजिटिव, क्वारंटाइन में जाने की कही बात
यूरोपीयन यूनियन कमिश्नर कोरोना की चपेट में आकर पॉजिटिव हो गई हैं.संक्रमित होने के बाद उन्होंने क्वारंटाइन में जाने का ऐलान किया है.
यूरोपीयन यूनियन कमिश्नर मारिया गैब्रेएल कोरोना वायरस की जांच में पॉजिटिव पाई गई हैं. शनिवार को उन्होंने ट्विटर के माध्यम से खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी. मारिया गैब्रेएल ब्रुसेल्स की पहली आला अधिकारी कोविड-19 पॉजिटिव बन गई हैं.
यूरोपीयन यूनियन की कमिश्नर कोरोना पॉजिटिव
अनुसंधान और नवाचार की यूरोपीयन यूनियन कमिश्नर 27 मुल्कों के संघ में बुल्गारिया का प्रतिनिधतित्व करती हैं. गैब्रेएल ने ट्विटर पर लिखा, "सोमवार को मेरा पहला कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आने के बाद दूसरा टेस्ट पॉजिटिव आया है." कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्होंने सोमवार से खुद के क्वारंटाइन में जाने की बात कही. उन्होंने कहा कि संक्रमण से पूरी तरह ठीक होने तक घर पर आइसोलेशन में रहूंगीं.
मुख्यालय में होने की वजह से वायरस ने लिया होगा चपेट मेंAfter a first negative #COVID19 test on Monday, my second one is positive. I have been in self-isolation since Monday and continue staying at home, following the established regulations. Keep yourself healthy and stay safe!
— Mariya Gabriel (@GabrielMariya) October 10, 2020
मेडिकल विशेषज्ञों का मानना है कि ब्रुसेल्स में यूरोपीयन यूनियन के मुख्यालय में होने की वजह से कोरोना वायरस की चपेट में आ गई होंगी. ब्रुसेल्स वर्तमान में कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित होने वाले यूरोप के शहरों में से एक है. पिछले महीने यूरोपीयन काउंसिल के अध्यक्ष को यूरोपीयन नेताओं का शिखर सम्मेलन एक हफ्ते के लिए स्थगित करना पड़ा था. उन्होंने सम्मेलन स्थगित करने का ऐलान अपनी टीम के एक सुरक्षा गार्ड के पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद किया. यूरोपियन संघ प्रमुख रूप से यूरोप में 27 देशों का एक राजनैतिक एवं आर्थिक मंच है.
Health Tips: अधिक तनाव और नाक से बार-बार खून आना हो सकते हैं, हाई ब्लड प्रेशर के संकेत
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )