नई दिल्लीः 54 साल की अभिनेत्री श्री देवी की अचानक मौत के पीछे की वजह क्या है? पूरा देश इस सवाल का जवाब जानना चाहता है. इस सवाल का जवाब देने सबसे पहले सामने आया है सोशल मीडिया.


सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि श्रीदेवी ने नाक से लेकर होठों तक कई तरह की सर्जरी करवाई थीं. ऐसी 29 सर्जरी को श्री देवी की मौत की वजह बताया जा रहा है. दावा है कि सर्जरी की वजह से ही श्रीदेवी को हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई. एबीपी न्यूज़ ने इस सवाल का जवाब ढूंढने की कोशिश की कि क्या कॉस्मेटिक सर्जरी हार्ट अटैक की वजह बन सकती है? क्या सर्जरी ने श्री देवी को मौत के मुंह तक पहुंचाया? क्या कॉस्मेटिक सर्जरी से हार्ट अटैक हो सकता है?


ऐसा कहा जाता है कि 90 के दशक में ही श्रीदेवी ने अपनी नाक की सर्जरी करवाई थी. तस्वीरों से तुलना भी की जाती रही कि कैसे श्रीदेवी की नाक गुजरते हुए सालों के साथ नुकीली होती चली गई. सवाल ये है कि क्या तरह-तरह की कॉस्मेटिक सर्जरी की वजह से किसी को हार्टअटैक हो सकता है?


सवाल के जवाब के लिए एबीपी न्यूज ने मेट्रो हॉस्पिटल की कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. रिचा से पूछा कि क्या कोई सर्जरी हार्ट अटैक की वजह बन सकती है? डॉ. रिचा का कहना है कि सर्जरी के साइड इफेक्ट कम वक्त के लिए होते हैं. बॉडी शेपिंग का असर हफ्ते भर में पता चल जाता है. इसका कोई घातक असर नहीं होता है. लिप सर्जरी में लोकल एनस्थीसिया होता है. इसमें भी शरीर पर कोई स्थायी असर नहीं होता. प्लास्टिक सर्जरी से कार्डियक अरेस्ट नहीं हो सकता.


बीएलके अस्पताल के कॉस्मेटिक सर्जन डॉक्टर एएसनाथ ने भी पुष्टि की सर्जरी से हार्ट अटैक नहीं हो सकता क्योंकि कॉस्मेटिक सर्जरी पूरी तरह से फिट लोगों की होती है जिन्हें डायबिटीज, हाइपरटेंशन, दिल की बीमारी नहीं होती उन्हीं की कास्मेटिक सर्जरी होती है. सर्जरी सुंदरता बढ़ाने के लिए की जाती हैं. बीमारियां देने के लिए नहीं. हमारी पड़ताल में सामने आया कि कॉस्मेटिक सर्जरी से हार्ट अटैक आने का दावा झूठा है


सीनियर बोटॉक्स सर्जन डॉ. शुभ्रतो भट्टाचार्य का कहना है कि अगर मेडिकल प्रोसीजर के अंदर कोई ट्रीटमेंट किया हो तो कोई प्रॉब्‍लम होने की शंका नहीं रहती लेकिन ये प्रोसीजर ट्रेंड या क्वालिफाइड डॉक्टर्स से होने पर ही कारगर हैं. डॉक्टर भट्टाचार्य का कहना है कि हम लोगों को कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट करने से पहले ही उसके होने वाले साइड इफेक्ट्स के बारे में बता देते हैं. इतना ही नहीं, अगर पेशेंट कॉस्मेटिक सर्जरी या किसी भी सर्जरी के दौरान स्ट्रेस लेता है तो इसका इफेक्ट बॉडी पर पड़ता ही है. इसके साथ ही मरीज को ये सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि ट्रीटमेंट से पहले उनका स्किन टेस्ट, एलर्जी टेस्ट, मेटाबॉलिज्म रेटिंग टेस्ट इस तरह के जरूरी टेस्ट हो चुके हों.


ये एक्सपर्ट के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.