Flu Symptoms: कोरोना नहीं, इस वायरस की वजह से परेशान कर रही खांसी-जुकाम, विशेषज्ञों ने दी बचाव की ये सलाह
कोरोना का कहर अभी शांत है. लेकिन हवा में तमाम तरह के वायरस तैर रहे हैं. कोल्ड वायरस लोगों को संक्रमित कर तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है. लोग परेशान हो रहे हैं.
Cough And Cold: देश में कोरोना ने जमकर कहर बरपाया. लाखों लोगों को अपनी चपेट में लिया. हजारों लोगों की जान इस वायरस की चपेट में आकर चली गई. अभी भी काफी संख्या में लोग लांग कोविड की चपेट में हैं. उन्हें लगातार ये वायरस परेशान कर रहा है. विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना अभी भी हवा में हैं. इसके म्यूटेशन से सतर्क होने की जरूरत है. लेकिन यहां अलर्ट और अधिक इसलिए भी होने की जरूरत है, क्योंकि बदलते मौसम में कोल्ड के कई वायरस हवा में तैर रहे हैं.
फिर से सताने लगे खांसी-जुकाम
देश में गंभीर कोविड के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, बदलते मौसम के साथ ही साइनस, पोस्ट नेसल ड्रिप और खांसी वापस आ गई है. विशेषज्ञों के अनुसार, कोल्ड वायरस महामारी से पहले जितने खतरनाक थे. अभी उतनी स्थिति खतरनाक नहीं है. लेकिन इन दिनों कोल्ड वायरस लोगों को जितना परेशान कर रहे हैं. वह स्थिति ठीक नहीं है.
10 दिनों तक दिख सकते हैं लक्षण
जुकाम के लक्षण इस बार खराब हो सकते हैं. दरअसल, कोरोना के कारण लोगों ने अधिक अहतियात बरती. कोविड के कारण अन्य वायरस का प्रभाव लोगों पर अधिक नहीं दिखा. इसके अलावा कोविड से बचाव के लिए लोगों ने अंधाधुंध एंटीबायोटिक भी खाईं. इससे भी सामान्य कोल्ड वायरस हमला नहीं कर पाए. विशेषज्ञों का कहना है कि सर्दी न होने के कारण लोगों का इम्यून सिस्टम भी नहीं समझ पा रहा है कि कोल्ड वायरस के हमले के बाद स्थिति खराब हो सकती है. इसलिए लोगों में लक्षणों के रूप में छींकना, खांसी, नाक बहना, शरीर में दर्द, सीने में तकलीफ और बुखार दिख रहे हैं. यह लक्षण 10 दिनों तक दिख सकते हैं.
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का लाभ भी मिला
कोविड से बचाव के लिए जबतक वैक्सीन इजाद नहीं की गई. तबतक दो गज की दूरी, सेनिटाइजर का प्रयोग, मास्क पहनना जैसा प्रोटोकॉल में शामिल किया गया. लोगों ने मास्क पहना तो हवा में तैर वायरस के सीधे संपर्क में व्यक्ति नहीं आ पाए. इसके अलावा हाथों पर वायरस चिपक जाते हैं. सेनिटाइजर की मदद से वायरस हाथ-पैरों से साफ हो गया. वहीं, दो गज की दूरी होने के कारण भी वायरस से बचाव करना आसान हो गया. हालांकि लोगों ने पिफर से सामान्य जीवन जीना शुरू कर दिया है. इसी कारण कोविड के अलावा अन्य वायरस के संक्रमित करने की उतनी ही अधिक संभावना बढ़ गई है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: Heart Attack: ये चेस्ट पेन हार्ट अटैक का है या वजह कुछ और है... इन लक्षणों से पहचानिए
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )