(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Covid-19: Omicron Variant से उबरने में कफ सिरप कर सकता है आपकी मदद, जानें डिटेल्स
Omicron Variant : डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित मरीजों में जहां ऑक्सीजन का गिरता स्तर और फेफड़ों का संक्रमण मुख्य चिंता था, वहीं ओमिक्रोन में लंबा चलने वाला लक्षण गले की खराश, बलगम और खांसी है.
Covid-19: दुनियाभर के लिए कोरोना का ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant ) इस समय बड़ी मुसीबतों का कारण बना हुआ है. इस वेरिएंट की संक्रामकता की दर काफी अधिक देखी जा रही है. वहीं कोरोना के इस खतरे से बचे रहने के लिए सभी लोगों को लगातार बचाव के उपाय करते रहने चाहिए. डाटा के विश्लेषण से प्राप्त रिपोर्ट बता रही हैं कि डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित मरीजों में जहां ऑक्सीजन का गिरता स्तर और फेफड़ों का संक्रमण मुख्य चिंता था, वहीं ओमिक्रोन में लंबा चलने वाला लक्षण गले की खराश, बलगम और खांसी है.
डॉक्टरों के मानें तो उनका कहना है कि अगर ओमिक्रोन में लंबा चलने वाला वाला लक्षण गले मे खराश या खांसी है तो इससे उबरने में कफ सिरप आपकी मदद कर सकता है. असल में कफ सिरप दो तरह के होते हैं – एंटी अस्थेमेटिक और एंटी एलर्जिक. किसी भी तरह के फ्लू संक्रमण में एंटी एलर्जिक कफ सिरप राहत दे सकते हैं. ये गले में रुके हुए वायरस कणों से होने वाली क्षति को रोकते हैं और गले को राहत देते हैं, जिससे आपको गले की खराश और खांसी में आराम मिलता है.
ओमिक्रोन संक्रमितों को हो रही हैं कई तरह की दिक्कतें
ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) के कुछ लक्षणों में गले में खरोंच के साथ दर्द और रात के समय अधिक पसीना आने की समस्या हो रही है. वहीं कोरोना का ओमिक्रोन वेरिएंट किसी को भी संक्रमित कर सकता है. ऐसे में इससे बचाव के लिए लोगों को पहले से अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है.
ध्यान रहे कि बिना डॉक्टरी सलाह के स्वयं उपचार करने से बचना चाहिए. लक्षण चाहें हल्के हैं, पर इन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता. कोविड सुरक्षा दिशा निर्देशों का पालन करना जरूरी है. आप दिन में दो बार भाप लें और खुद को दूसरों से अलग कर लें. योग और प्राणायाम का अभ्यास भी आपको जल्दी रिकवरी में मदद कर सकता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )