आजकल की दौड़भाग वाली जिंदगी के बीच हर चीज जल्दी -जल्दी करना पड़ता है. आज हम आपको बताएंगे बर्तन धोने वाले साबुन से भी कैंसर हो सकता है. 'यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैलिफोर्निया' के रिसर्चर के मुताबिक अगर आप मेड के बर्तन धोने के बाद उसी में खाना बनाते हैं तो फिर आपको थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है. क्योंकि अगर बर्तन में गलती से भी डिटर्जेंट चिपका रहा तो उससे कैंसर होने का खतरा बढ़ जाता है. 


कपड़े धोने वाले डिटर्जेंट से कैंसर होने की संभावना एक खतरनाक मुद्दा है. अधिकांश वाणिज्यिक कपड़े धोने वाले डिटर्जेंट में कई तरह के केमिकल होते हैं. जो अगर किसी भी तरह से आपके अंदर चला जाए तो बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं.  


हालांकि, कपड़ों पर छोड़े गए अवशेषों से कैंसर होने का जोखिम आम तौर पर कम माना जाता है कई डिटर्जेंट में सर्फेक्टेंट, एंजाइम और सुगंध होते हैं. इनमें से कुछ केमिकल त्वचा में जलन या एलर्जी पैदा कर सकते हैं, लेकिन निर्देशानुसार उपयोग किए जाने पर उन्हें आमतौर पर कार्सिनोजेनिक के रूप में वर्गीकृत नहीं किया जाता है.


यह भी पढ़ें :लोग क्यों करते हैं सुसाइड? इन संकेतों से समझ सकते हैं अपने करीबी के दिल का हाल


आंत और लिवर के लिए खतरनाक है डिटर्जेंट


मेड के बर्तन धोने के बाद भी अगर गलती से बर्तन में विम बार चिपका हुआ है और आप उसी बर्तन में खाना बना लेते हैं तो उससे कैंसर होने का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. रिसर्च में यह भी कहा गया है कि बर्तन धोने वाले डिटर्जेंट किसी भी तरह से आपके शरीर के अंदर चला जाए तो यह सिर्फ आंत ही नहीं लिवर, किडनी और बड़ी आंत के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है. यह खून के व्हाइट ब्लड सेल को कमजोर करने के साख-साथ कई सारी बीमारियों का भी प्रवेश द्वार बन जाता है. 


ये भी पढ़ें: Motion Sickness: क्या आपको भी होता है मोशन सिकनेस? तो नोट कर लें ये आसान से टिप्स, तुरंत मिलेगी राहत


बर्तन घोते वक्त इन बातों का रखें खास ख्याल


द सन की रिपोर्ट के मुताबिक बर्तन धोते वक्त खास सावधानी का पालन करें नहीं तो यह कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का कारण बन सकता है. जिस बर्तन को धोने के लिए हम डिटर्जेंट लाते हैं उन्हें धोते वक्त खास ध्यान रखना बेहद जरूरी है. क्य़ोंकि थाली में बर्तन धोने वाले साबुन चिपके हुए होते हैं. कटोरी, गिलास, चम्मच, थाली जैसे बर्तनों में चिपके रहते हैं. जब उस बर्तन का हम इस्तेमाल करते हैं तो वह केमिकल हमारे शरीर के लिए अंदर चला जाता है. इसके कारण लिवर कैंसर होने का खतरा बढ़ता है. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: हार्ट अटैक से ठीक पहले विकास सेठी को हुए थे उल्टी और दस्त, जानें क्या पेट से है कोई कनेक्शन?