(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ठंड में शरीर को गर्म रखने के लिए अंगीठी, ब्लोअर या हीटर को सही से करें इस्तेमाल, जा सकती है जान
दिल्ली के द्वारका में रहने वाले एक कपल की अंगीठी के धुएं से दम घुटकर मौत हो गई. पुलिसा पूरे मामले की चांज कर रही है.
नॉर्थ इंडिया में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ठंड से लोगों का हाल बेहाल है. वहीं ठंड से बचने के लिए ज्यादातर लोग घर में अंगीठी, ब्लोअर तो हीटर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है यह सब चीजें आपकी जान भी ले सकती है? दरअसल, दिल्ली के द्वारका से एक ऐसी खबर आ रही है जिससे सुनने के बाद आपको होश उड़ जाएंगे. खबर यह है कि द्वारका में रह रहे एक कपल का बुधवार की सुबह घर में जल रहे अंगीठी के धुएं से दम धुटकर मौत हो गई. जब दो महीने के बच्चे की रोने की आवाज आई तब पड़ोसियों को हादसे का पता चला और फिर मौके पर पुलिस पहुंची.
क्या है पूरा मामला
अब तक की जांच में यह सामने आया है कि पति-पत्नी कमरे में अंगीठी जलाए हुए थे. जिसके बाद ही यह हादसा हुआ होगा. दोनों का एक 2 महीने का बच्चा है जिसे अभी आईसीयू में एडमिट करवाया गया है. पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है. लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर ऐसा क्या हुआ होगा कि अंगीठी के धुएं में दोनों का दम घुट गया है. जब इस पूरे मामले में हमने रिसर्च किया तो पता चला कि अंगीठी से काफी खतरनाक गैस निकलते हैं. आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि अंगीठी के धुएं से कौन-कौन से गैस निकलते हैं?
अंगीठी से कार्बन मोनेऑक्साइड का लेवल बढ़ने लगता है
इस मामले के विशेषज्ञ कहते हैं कि अंगीठी में ढेर सारे कोयले और लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता है. इससे कार्बन मोनोऑक्साइड और कई तरह की जहरीली गैसें निकलती हैं. अगर आप बंद कमरे में कोयला जलाते हैं तो कार्बन मोनोऑक्साइड का लेवल बढ़ जाता है तो वहीं ऑक्सिजन का लेवल घटने लगता है. इस कार्बन का असर सीधा दिमाग पर पड़ता है और शरीर में फैलने लगता है. इसका सीधा असर इंसान के दिमाग पर पड़ सकता है जिसके कारण इंसान बेहोश भी हो सकता है.
ब्लोअर, हीटर और अंगीठी का करतें हैं इस्तेमाल तो इन बातों का रखें ख्याल
सर्दियों में अगर अंगीठी का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ खास बातों का ख्याल रखें. खिड़कियां हमेशा खोला रखें.
सर्दी में अगर रूम के अंदर अंगीठी का इस्तेमाल करते हैं तो घर में जरूरी ऐसा रास्ता रखें कि धुंआ बाहर जरूर निकलें.
अंगीठी जलाकर उसके आसपास न सोएं.
यदि अंगीठी जलाकर उसके पास सोते हैं तो नजदीक बाल्टी में पानी जरूर रखें. आग लगने के हालत में काफी सहायता मिलेगी.
अंगीठी जलाकर जमीन पर न सोएं
अस्थमा के मरीज को अंगीठी या हीटर का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
हीटर का इस्तेमाल करें तो किसी सुरक्षित जगह पर रख दें.
ये भी पढ़ें: Brain Tumour: ये हैं वो कारण, जिनकी वजह से हो सकता है ब्रेन ट्यूमर, जानें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )