Covid-19 And Dry Cough: सूखी और बलगम वाली खांसी हो रही है तो राहत के लिए अपनाएं ये जरूरी टिप्स, जल्द मिलेगा आराम
Covid-19 And Dry Cough: कई लोग जो कोरोना से ठीक हो चुके हैं वह पोस्ट कोविड सिंड्रोम से गुजर रहे हैं जिसमें थकान और खांसी शामिल है. इन दोनों चीजों से निपटने के लिए कई खास टिप्स हैं.
![Covid-19 And Dry Cough: सूखी और बलगम वाली खांसी हो रही है तो राहत के लिए अपनाएं ये जरूरी टिप्स, जल्द मिलेगा आराम Covid-19 And Dry Cough If you are having dry and mucus cough, then follow these important tips for relief Covid-19 And Dry Cough: सूखी और बलगम वाली खांसी हो रही है तो राहत के लिए अपनाएं ये जरूरी टिप्स, जल्द मिलेगा आराम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/27/4b65883ea0d8accd96b93a3a1797a387_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Covid-19 And Dry Cough: कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों में सामान्य तौर पर खांसी, जुकाम और बुखार के लक्षण दिखते हैं. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से संक्रमित लोगों में भी ये लक्षण देखने को मिलेंगे. हालांकि कुछ अन्य लक्षण भी इस वेरिएंट से संक्रमित लोगों में दिखाई दे जाएंगे, जिनको भी नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए. Omicron के सामान्य लक्षणों की बात की जाए तो मरीजों में सूखी खासी, बलगम , सिरदर्द, थकान, छींक आना और गले में खराश जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं. वहीं कई लोग जो कोरोना से ठीक हो चुके हैं वह पोस्ट कोविड सिंड्रोम से गुजर रहे हैं जिसमें थकान और खांसी शामिल है. इन दोनों चीजों से निपटने के लिए कई खास टिप्स अपनाने होंगे तभी जल्दी रिकवरी की उम्मीद है.
सूखी और बलगम वाली खांसी से कैसे करें बचाव
हेल्थलाइन की खबर के अनुसार कोविड-19 की चपेट में आने से व्यक्ति को सूखी या बलगम वाली खांसी हो सकती है. इसलिए अगर आप इस बीमारी से उबर रहे हैं तो खांसी पर नियंत्रण रखने के लिए जरूरी कदम उठाएं. सूखी और बलगम वाली खांसी में खुद की देखभाल करना बहुत ही जरूरी है. ज्यादा खांसी होने पर शरीर बहुत थक जाता है. ऐसे में कुछ खास टिप्स को अपनाकर खांसी से निपटा जा सकता है. इस खांसी को कम करना बहुत ही जरूरी है. ऐसे में खुद को हाइड्रेटेड रखें और समय समय पर भाप लें.
सूखी खांसी से ऐसे निपटें
- सूखी खांसी की वजह से आपके गले में अधिक तकलीफ हो सकती है. ऐसे में गले को आराम देना जरूरी है.
- बहुत सारा पानी पीकर खुद को हाइड्रेटड रखें (गुनगुना पानी पीना ज्यादा फायदेमंद रहेगा)
- पानी को निगलने में आसानी हो इसके लिए छोटे-छोटे घूंट लेकर पानी पिएं.
- सूखी खांसी से जल्द निजात पाने के लिए भाप लें. इसके लिए एक बड़े बर्तन में गर्म पानी लें और उसके ऊपर अपना सिर लाकर गर्मागर्म भाप को सांस के रूप में अंदर लें.
- अपने सिर और बाउल को तौलिये या कंबल से ढक लें. आप चाहें तो स्टीम इनहेलेशन मशीन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
- नींबू और शहद डालकर गर्म पानी का सेवन करें और गले को आराम देने के लिए काढ़ा पिएं.
- अगर आपको खांसी आ रही है और आपके पास पीने के लिए गुनगुना पानी या काढ़ा नहीं है तो बार-बार निगलने की कोशिश करें.
बलगम वाली खांसी से ऐसे निपटें
- बलगम वाली खांसी से निपटना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि आपको बार-बार बलगम को बाहर थूकना पड़ता है. इस बात का भी ध्यान रखना होगा है कि कोविड-19 बहुत ही ज्यादा संक्रामक बीमारी है, इसलिए आप कहीं भी नहीं थूक सकते. इस बलगम का सही से निस्तारण बहुत जरूरी है. जिस सिंक में आप बलगम थूकते हैं उसे नियमित तौर पर डिसइंफेक्ट करना भी जरूरी होता है.
- खुद को गुनगुने पानी, शोरबा, शूप, हर्बल चाय और काढ़ा से हाइड्रेटेड रखें.
- फेफड़ों में जमे बलगम को हल्का करने के लिए दिन में कम से कम तीन बार भाप लें.
- पीठ के बल लेटने की बजाय दाईं या बाईं करवट लेकर लेटें. इससे बलगम को जल्द बाहर निकलने में मदद मिल सकती है.
- जिस कमरे में आप हैं वहां लगातार वॉक करने से फेफड़ों का काम आसान हो जाता है. इससे आपको बलगम को बाहर फेंकना भी आसान हो जाएगा. इसलिए कोशिश करें कि अपने कमरे में वॉक करते रहें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Omicron Variant Alert: Covid-19 से रिकवर होने के बाद इस तरह से फॉलो करें डाइट, नहीं होगी दिक्कत
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)