Covid-19: कोविड-19 का नया वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) बहुत तेजी से फैल रहा है जिसके कारण महामारी सबसे खतरनाक चरण में पहुंच गई है. इसलिए जरूरी है कि आप खुद को स्वस्थ रखें और साथ ही कोविड-19 से बचाव के लिए सावधानियां बरतें. वहीं रोजाना यूज करने वाली सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक आपका मोबाइल फोन है. हाथों के साथ-साथ मोबाइल की सफाई भी बहुत जरूरी है. लेकिन स्मार्टफोन को साफ करते समय या सैनिटाइज करते समय आपको कई तरह की सावधानी बरतनी पड़ेगी. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि स्मार्टफोन की सफाई कैसे करनी चाहिए. इसके अलावा अपने आपको आप किस तरह से सुरक्षित रख सकते हैं. चलिए जानते हैं.


फोन को सैनिटाइज करने से पहले ध्यान रखें ये बातें-



  • आपके फोन की स्क्रीन बहुत नाजुक है. इसलिए ध्यान देने वाली बात यह है कि किसी भई खरोंच से बचने के लिए हमेशा एक लिंट-फ्री माइक्रोफाइबर कपड़े का उपयोग करें.

  • आपको अपने स्मार्टफोन और टैबलेट पर कभी भी वंडो क्लीन्जर या क्लीनिंग सॉल्वैंट्स का उपयोग करना चाहिए. यह आपके डिवाइस को नुकसान पहुंचा सकता है.

  • अपनी स्क्रीन पर कभी भी किसी सॉल्वैंट्स का सीधे तौर पर छिड़काव न करें. ऐप्पल के मुताबिक, आईफोन में फिंगरप्रिंट प्रतिरोधी ओलेओफोबिक, तेल प्रितिरोधी कोटिंग है. सफाई रसायन उन्हें समय के साथ खराब कर सकते हैं. हलांकि यदि आपके डिवाइस में स्क्रीन गार्ड प्रोटेक्टर है, तो यह आपकी स्क्रीन की कोटिंग को प्रभावित नहीं करेगा.

  • अल्कोहल-आधारित सलूशन का उपयोग करने से पहले सुनिश्चित करें कि आपके स्मार्टफोन में स्क्रीनगार्ड है.


स्मार्टफोन को सही तरीके से सैनिटाइज करने का प्रोसेस-



  • डिवाइस को बंद कर दें.सैनिटाइजिंग या डिसइन्फेक्ट करते समय इसे न रखें.

  • स्क्रीन से गंदगी साफ करने के लिए बाएं से दाएं और ऊपर से नीचे तक लिंट-फ्री माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें.


ये भी पढ़ें


Health Tips: ओमिक्रोन से बचाव करेंगी ये सब्जियां, Immunity भी होगी मजबूत


Omicron Symptoms: सिरदर्द भी है ओमिक्रोन का लक्षण, इस तरह करें पहचान


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.