कोरोना वायरस के दूसरे स्ट्रेन ने तबाही मचा दी है. हर रोज कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. पूरे देश में तबाही का मंजर है. ऐसे में डॉक्टर्स अब शुरुआती लक्षणों के बाद ही कोरोना का इलाज कर रहे हैं. अब नए प्रोटोकॉल के मुताबकि कोरोना टेस्ट की पॉजिटिव रिपोर्ट की जरूरत नहीं है. एक्सपर्ट का कहना है कि अगर शुरुआती लक्षणों की पहचान के बाद ही मरीज को सही इलाज मिल जाए तो जान बच सकती है. ऐसे में कोरोना के लक्षणों की पहचान करना सबसे जरूरी है. वैसे तो आमतौर पर कोरोना के शुरुआती लक्षणों में लोगों को बुखार आ रहा है, लेकिन कई लोग बुखार नहीं आने के बाद भी पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. ऐसे में आप इन लक्षणों से भी कोरोना के होने का पता लगा सकते हैं. 


खांसी आना- कई लोगों को धूम्रपान और वायरल फ्लू होने पर भी खांसी आती है. ऐसे में ये जान पाना मुश्किल हो जाता है कि कहीं ये कोविड का लक्षण तो नहीं है. डॉक्टर्स का कहना है कि कोरोना में लगातार खांसी आती है. ऐसे में आपको इसे कोरोना मानकर इलाज करवाना चाहिए.


सांस में तकलीफ- अगर आपको सांस से जुड़ी किसी तरह की कोई परेशानी है रही है तो ऑक्सीमीटर से ऑक्सीमीटर चेक कर लें. अगर ब्लड ऑक्सीजन 94 से नीचे आए तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. कोरोना में कई लोगों को सांस में तकलीफ हो रही है. खासतौर से अस्थमा से पीड़ित मरीजों को इस बात का सबसे ज्यादा ध्यान रखना है. 


लाल आंखें- अगर आपकी आंखें हल्की लाल या गुलाबी हो गई हैं आंख में किसी तरह का लालपन, सूजन या आंख से पानी आता है तो ये भी एक लक्षण हो सकता है.


सीने में दर्द-  सीने में दर्द भी कोरोना का एक गंभीर लक्षण है इसमें मरीज को तुरंत अस्पताल में एडमिट किया जा रहा है. अगर आपको ऐसा महसूस हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें. 


स्वाद और गंध जाना- गंध और स्वाद जाना भी कोरोना का अहम लक्षण है. ये लक्षण बुखार आने से पहले भी दिख सकता है. ये लक्षण रिकवरी के बाद भी लंबे 
समय तक रह सकता है. 
 
थकान और कमजोरी- कोरोना में मरीज को बहुत थकान और कमजोरी भी रह रही है. हालांकि किसी दूसरी वजह से भी थकान हो सकती है,  लेकिन कोरोना में ज्यादा थकान रह रही है. 


गले में खराश- अगर आपको गले में खांसी और खराश की शिकायत है तो ये कोरोना का लक्षण हो सकता है. ये नॉर्मल खांसी ये थोड़ा अलग होगी.


डायरिया- अगर आपका जी मिचला रहा है या डायरिया की शिकायत है तो ये कोरोना का लक्षण हो सकता है. इसमें पेट में ऐंठन और उल्टी हो सकती है. 


जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द- कोई लोगों को मांसपेशियों और जोड़ों में भी दर्द रह सकता है. खासतौर से बुजुर्गों में ये लक्षण देखे गए हैं. ऐसा तब होता है जब वायरस टिश्यू और सेल्स पर हमला करता है. 


ये भी पढ़ें: कोरोना में तेजी से रिकवरी के लिए बेस्ट डाइट प्लान, दूर होगी कमजोरी