Massage For Immunity: कोरोना (Coronavirus) को हमारे बीच आए तीन साल हो चुके हैं और तीन सालों में इसने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया है. वहीं कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) भी तेजी से फैल रहा है. इसकी वजह से लोग एक बार फिर से अपनी इम्यूनिटी को बेहतर करने की कोशिश में लग गए हैं. वहीं इम्यूनिटी को अच्छी करने में एक सही डाइट और एक्सरसाइज अहम भूमिका निभाती है. लेकिन क्या आपको पता है कि मसाज के जरिए भी इम्यूनिटी (Immunity) को बेहतर किया जा सकता है. हो सकता है कि सुनने में यह थोड़ा अजीब लगे. लेकिन यह संभव है. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि आपको किस समय और कौन से तेल से मसाज करनी चाहिए. चलिए जानते हैं.
मसाज के फायदे- मसाज से न केवल ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. बल्कि इसके जरिए लिम्फेटिक फ्लो भी बेहतर होता है. इसके अलावा मसाज के जरिए पोषक तत्व शरीर के सभी हिस्सों तक प्रवाहित होने लगते हैं. साथ ही यह मेटाबॉलिज्म वेस्ट को भी फिल्टर करने में शरीर की सहायता करती है. यही नहीं मसाज के जरिए तनाव, दर्द आदि से भी राहत मिलती है. बता दें तनाव एक मानसिक समस्या है. ऐसे में मानसिक स्थिति के ठीक होने से इम्यूनिटी भी बेहतर होती है.
मसाज का सही समय-मसाज आप किसी भी समय पर करा सकते हैं लेकिन मसाज के लिए वह समय सबसे बेहतर होता है जब आप अधिक व्यस्त न हो. आमतौर पर सुबह का समय मसाज के लिए सबसे बेहतर माना जाता है. अगर आप सुबह के समय मसाज कराते हैं तो यह आपको ऊर्जा से भर देता है.
किस तेल का करें प्रयोग- इम्यूनिटी को मजबूत करने के लिए आप टी ट्री ऑयल का उपयोग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें Covid-19: Omicron Variant के दौरान शरीर और दिमाग को शांत रखने के लिए करें ये Yoga Asana, मिलेंगे कई फायदे
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.