Covid-19 वैक्सीन: ब्रिटिश फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने जापान में पहले और दूसरे चरण का मानव परीक्षण शुरू कर दिया है. कोविड-19 वैक्सीन का परीक्षण जापान के कई जगहों पर हो रहा है. कंपनी ने बयान में बताया कि उसके मानव परीक्षण में 250 वॉलेंटियर शामिल हो रहे हैं.


जापान में कोविड वैक्सीन का परीक्षण शुरू


वैक्सीन को विकसित और वितरित करने के लिए उसने जापान की कई कपनियों समेत डाएची सनक्यो और जेसीआर फार्मा से साझेदारी की है. AZD1222 के पहले और दूसरे चरण में वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स और इम्यून सिस्टम रिस्पॉन्स को देखा जाएगा. कंपनी का ये प्रयास कोविड वैक्सीन की दिशा में कई मुल्कों में जारी परीक्षण का हिस्सा है. वैज्ञानिक उसके परीक्षण की निगरानी कर रहे हैं.


एस्ट्राजेनेका का परीक्षण कई मुल्कों में जारी


इस सप्ताह की शुरुआत में अमेरिका के 30 हजार वॉलेंटियर परीक्षण के अंतिम चरण में शामिल हुए हैं. वर्तमान में दुनिया भर के 50 हजार से ज्यादा वॉलेंटियर AZD1222 वैक्सीन के परीक्षण का हिस्सा बन चुके हैं. वैक्सीन बनाने में ऑक्सफोर्ड टीम की अगुवा प्रोफेसर सारा गिलबर्ट ने उम्मीद जताई है कि कुछ मुल्कों से शुरुआती डाटा आनेवाले हफ्तों में देखने को मिल सकते हैं. एस्ट्राजेनेका ने अपने बयान में बताया कि उसका मंसूबा रूस में भी परीक्षण करने का है.


एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड के वैज्ञानिकों का कहना है कि वैक्सीन साल के अंत तक बाजार में आ सकती है. जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के कोविड-19 वैक्सीन कार्यक्रम में शामिल होने की बात कही थी. WHO ने वैक्सीन कार्यक्रम को Covax के नाम से शुरू किया है.


Health Tips: रोजाना सुबह खाली पेट 1 चम्मच शहद का सेवन करें, आपके दिमाग के लिए है बेहतर ब्रेकफास्ट


Health Tips: आयुर्वेद से जानें दूध पीने के ये 5 अद्भुत फायदे और कुछ महत्वपूर्ण नियम