Covid- 19 vaccine: अमेरिकी बॉयोटेक कंपनी मॉडर्ना ने कहा है कि इसकी वैक्सीन के प्रभावी होने की जानकारी का पता नवंबर तक चल जाएगा. दुनिया में तीसरे चरण के मानव परीक्षण में पहुंचेवाली मॉडर्ना की वैक्सीन भी शामिल है. तीन प्रमुख कोविड वैक्सीन में से एक मॉडर्ना की वैक्सीन का अंतिम चरण का परीक्षण अमेरिका में 30 हजार वॉलेंटियर पर किया जा रहा है.


कोविड वैक्सीन की दौड़ में मॉडर्ना भी शामिल


कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टीफन बनसेल ने कहा, “अगर वैक्सीन 50 फीसद भी असरदार पाई गई तो मॉडर्ना फौरन आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी के लिए आवेदन करेगी.” उन्होंने बताया कि वैक्सीन का प्रभाव अगर सही दिशा में रहा तो कंपनी 2021 की शुरुआत में अमेरिकी सरकार को सौ मिलियन डोज की आपूर्ति कर सकती है. कंपनी ने तीसरे चरण के जारी परीक्षण की 135 पन्ने की रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी को दिसंबर तक वैक्सीन के प्रभावी होने के बारे में जानकारी मिलने की उम्मीद है. हालांकि रिपोर्ट को 20 अगस्त को ही तैयार कर लिया गया था मगर अब उसे गुरुवार को सार्वजनिक किया गया है.


मॉडर्ना ने कभी ऐसी वैक्सीन नहीं बनाई है जिसे उसकी मान्यता मिली हो. मगर कोरोना वायरस के चलते कंपनी जेनेटिक दृष्टिकोण का इस्तेमाल कर रही है. इससे पहले कंपनी किसी भी बीमारी के खिलाफ सफल वैक्सीन तैयार नहीं कर सकी है. लेकिन अमेरिकी सरकार के अपार समर्थन और भरोसे से कंपनी को पूरी उम्मीद है कि वैक्सीन तैयार हो जाएगी. आपको बता दें कि वैक्सीन के विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने एक बिलियन डॉलर से ज्यादा की रकम से कंपनी की मदद की है.


नवंबर तक प्रभाव का पता चलने की उम्मीद

हालांकि मॉडर्ना को नवंबर तक वैक्सीन के प्रभावी होने का पता चलने की उम्मीद है. मगर कोविड वैक्सीन की दौड़ में उसे एक अन्य अमेरिकी कंपनी फाइजर पछाड़ सकती है. फाइजर ने उम्मीद जताई है कि अक्टूबर के अंत तक उसकी वैक्सीन का प्रभावी डाटा तैयार हो सकता है. इसके अलावा उसने ये भी कहा है कि अगर एक बार प्रभावी डाटा मुहैया हो गया तो आपातकालीन इस्तेमाल में वैक्सीन की मंजूरी के लिए आवेदन करेगी. तीसरी कोविड वैक्सीन एस्ट्राजेनेका की भी खूब चर्चा हो रही है. एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन का भी अमेरिका में तीसरे चरण का मानव परीक्षण चल रहा है. मगर कोरोना वायरस के खिलाफ मुकाबले में शामिल मॉडर्ना और फाइजर वर्तमान में सबसे संभावित वैक्सीन निर्माण की दिशा में मानी जा रही हैं.


Coronavirus: क्या टीन एजर्स के लिए कम खतरनाक है कोरोना, जानें WHO का इस पर क्या कहना है?

Health Tips: अब कैंसर और दिल की बिमारी से मिलेगा छुटकारा, जानिए कैसे बादाम बनाएगा हेल्दी