Covid-19 vaccine: क्या अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले मॉडर्ना का डोज होगा तैयार? कंपनी ने कही ये बड़ी बात
मॉडर्ना की कोविड वैक्सीन अमेरिकी चुनाव से पहले तैयार नहीं होगी.कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी का बयान ट्रंप के लिए करारा झटका है.
Covid-19 vaccine: एक रिपोर्ट में बताया गया है कि मॉडर्ना की वैक्सीन अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव से पहले तैयार नहीं होगी. बुधवार को अमेरिकी फार्मा कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने फाइनेंशियल टाइम्स के साथ जानकारी साझा की.
'अमेरिकी चुनाव से पहले नहीं तैयार होगी कोविड वैक्सीन'
स्टीफेन बैंसल ने अखबार से कहा, "कंपनी आपातकालीन इस्तेमाल के लिए कोविड वैक्सीन की मंजूरी 25 नवंबर से पहले नहीं लेगी." मॉडर्ना का ये बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उम्मीदों को करारा झटका है. ट्रंप का कहना था कि कोविड-19 की खुराक चुनाव से पहले तैयार हो जाएगी. कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "25 नवंबर को हमारे पास सुरक्षा के पर्याप्त डेटा उपलब्ध हो जाएंगे. उसके बाद डेटा को हम फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन को भेजेंगे. समझा जाता है कि सुरक्षा के डेटा ठीक हैं."
बता दें कि ट्रंप को कोविड-19 महामारी से निबटने के तौर-तरीकों पर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. उन्होंने चुनावी रैली में कई बार संकेत दिया था कि वैक्सीन 3 नवंबर के मतदान से पहले मुहैया हो सकती है. मगर विशेषज्ञों ने ट्रंप के बयान पर सवाल खड़े किए. उन्होंने प्रशासन पर सियासी फायदे के लिए नियामक संस्थाओं की प्रक्रिया में दखलअंदाजी की आरोप लगाया. डोमेक्रेट पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने ट्रंप के बयान को चुनावी मुद्दा बना लिया.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उम्मीदों को करारा झटका
मॉडर्ना की वैक्सीन 11 प्रोयगात्मक वैक्सीन के तीसरे चरण के मानव परीक्षण में से एक है. एक अन्य वैक्सीन को फाइजर विकसित कर रही है. फाइजर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अल्बर्ट बाउरला का स्पष्ट मत है कि उनकी कंपनी अक्टूबर तक वैक्सीन के प्रभावी होने का जवाब दे सकती है. हालांकि ज्यादातर विशेषज्ञों ने कंपनी के दावे पर संदेह जताया है. उनका मानना है कि जारी परीक्षण से पर्याप्त सांख्यिकीय डेटा सामने नहीं आएगा. जिससे अक्टूबर तक डोज की सुरक्षा और असर को साबित किया जा सके. मंगलवार को वाशिंगटन पोस्ट से बात करते हुए बाउरला ने अपने दावे में राष्ट्रपति के साथ शामिल होने की कोशिश से इंकार किया.
सभी बड़ी बीमारियों की जड़ है क्रोनिक सूजन, शरीर में होने वाले इन परिवर्तनों से समझ सकते हैं लक्षण
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )