Covid-19 vaccine: पाकिस्तान में चीन की वैक्सीन का तीसरे चरण का मानव परीक्षण शुरू, 10 हजार प्रतिभागी हो रहे शामिल
चीन की कोविड वैक्सीन का पाकिस्तान में परीक्षण शुरू हो गया है.तीसरे चरण के परीक्षण में 10 हजार प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं.
Covid-19 vaccine: पाकिस्तान ने चीन की वैक्सीन का तीसरे चरण का मानव परीक्षण शुरू कर दिया गया है. मंगलवार को एक मंत्री और चीनी ड्रग निर्माता कंपनी के एक अधिकारी ने जानकारी दी.
चीनी वैक्सीन का पाकिस्तान में परीक्षण शुरू
पाकिस्तान ने देश में पहली बार वैक्सीन के तीसरे चरण के परीक्षण को अगस्त में मंजूरी दी थी. पाकिस्तान के मंत्री असद उमर ने कहा, “चीनी कंपनी कैनसिनो की Ad5-nCoV वैक्सीन के तीसरे चरण का मानव देश में शुरू हो गया है.” उन्होंने बताया कि परीक्षण में सात देशों के 40 हजार नागरिक शामिल हों रहे हैं. जिसमें 10 हजार लोग पाकिस्तान से रहेंगे. परीक्षण के शुरुआती नतीजे 4-6 महीनों के बीच आने की उम्मीद है. असद उमर ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी.
Just launched the phase 3 trials for a Covid19 vaccine in Pakistan. Vaccine has been developed by a chinese company. A total of 40,000 people will participate in this trial in 7 countries, of which 8 to 10, 000 will be Pakistani. Initial results expected in 4 to 6 months
— Asad Umar (@Asad_Umar) September 22, 2020
10 हजार वॉलेंटियर परीक्षण में हो रहे शामिल
इस्लामाबाद के एक अस्पताल में परीक्षण की शुरुआत हुई है जहां प्रतिदिन 20-25 लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. उसके बाद आनेवाले दिनों में विस्तार देते हुए कई जगहों पर परीक्षण को शुरू किया जाएगा. कैनसिनो की स्थानीय प्रतिनिधि फार्मा कंपनी एजेएम के प्रमुख हसन अब्बास ने बताया, “हमारी टीम ने हमें बताया है कि लोगों की बड़ी तादाद शोध में शामिल होने की इच्छुक है.” उन्होंने लोगों के उत्साह को हौसला बढ़ानेवाला बताया. गौरतलब है कि जून में प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या छह हजार को पहुंच गई थी. हालांकि उसके बाद पाकिस्तान में कोरोना पीड़ितों की संख्या में तेजी से गिरावट देखने को मिला. पाकिस्तान में Ad5-nCoV का परीक्षण नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ और फार्मा कंपनी एजेएम के सहयोग से किया जा रहा है. एजेएम पाकिस्तान में चीनी कंपनी कैनसिनो की प्रतिनिधि है.
Covid-19 vaccine: वायरस के खिलाफ भारतीय वैक्सीन 50-100 फीसद तक रह सकती है असरदार: ICMR
घर पर देसी मक्खन तैयार करने की जानिए रेसिपी, मेहमानों की आवभगत में भी आएगा काम
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )