(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
रूस ने एक बार फिर दुनिया को किया हैरान, सभी क्षेत्रों में वैक्सीन की आज पहुंच रही है पहली खेप
रूस अपने सभी क्षेत्रों में आज कोविड वैक्सीन की डिलीवरी कर रहा है.शुरुआती खेप को तमाम लोगों और दूर दराज इलाके के लिए भेजा जा रहा है.
रूस की कोविड-19 वैक्सीन का पहला बैच सभी क्षेत्रों में आज तक पहुंच जाएगा. अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी के मुताबिक, रूस के स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराश्को ने पत्रकारों को बताया है. 'स्पुतनिक-वी' दुनिया की पहली रजिस्टर्ड कोविड वैक्सीन है. शुरुआती खेप में तमाम नागिरकों और दूर दराज के इलाकों को भेजा जा रहा है.
रूस की कोविड-19 वैक्सीन की गई रिलीज
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, "हम अब डिलीवरी सिस्टम की जांच कर रहे हैं जिससे स्टाफ को इसके बारे में जानकारी हो सके." इससे पहले 11 सितंबर को इंटरफैक्स न्यूज एजेंसी ने स्वायत्त धन निधि के हवाले से बताया था कि 2020-2021 में स्पुतनिक-वी वैक्सीन को एक बिलियन की तादाद हासिल करेगी. रूस का प्रत्यक्ष निवेश फंड (RDIF) पहले ही विदेश में वैक्सीन निर्यात करने का दो समझौता कर चुका है. ब्राजील के एक राज्य ने वैक्सीन के तीसरे चरण का मानव परीक्षण शुरू करने पर रजामंदी जाहिर कर दी है. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि वैक्सीन कामयाब रही है. इसलिए अब उसे पूरे मुल्क में बड़े पैमाने पर मुहैया कराया जा रहा है.
दूर-दराज इलाकों तक भेजने के लिए मॉनिटरिंग
कोविड-19 के खिलाफ रूस के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहली वैक्सीन का 11 अगस्त को रजिस्ट्रेशन किया था. 'स्पुतनिक-वी' को गमालेया इंस्टीट्यूट रिसर्च सेंटर और RDIF की मदद से तैयार किया गया है. स्पुतनिक-वी वैक्सीन का पहला बैच कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लैब में जरूरी गुणवत्ता परीक्षण पास कर चुका है. उसके बाद आम लोगों के लिए रिलीज किया जा रहा है.
गौरतलब है कि रूस ने स्पुतनिक-वी वैक्सीन को सबसे पहले विकसित कर दुनिया को हैरान कर दिया था. तीसरे चरण के मानव परीक्षण पूरा होने से पहले ही उसने इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी थी. हालांकि उसे सुरक्षा और प्रभावी होने के संदेह पर आलोचना का सामना भी करना पड़ा था.
कद लंबा करने के आसान और सरल तरीके, कोबरा योगा और वी शेप योगा भी होगा मददगार
क्या शहद की मक्खी के जहर से होगा ब्रेस्ट कैंसर का इलाज, जानिए शोधकर्ताओं की क्या है राय?
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )