कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने राज्य में कोविड-कर्फ्यू 31 मई तक बढ़ाने का एलान कर दिया है. गोवा में इस समय कोरोना का पॉजिटिविटी रेट पूरे देश में सबसे ज्यादा है जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने ये फैसला लिया है.
इस से पहले गोवा में 23 मई तक के लिए कर्फ्यू लगाया गया था जिसे बढ़ाकर अब 31 मई तक कर दिया गया है. इस दौरान सभी जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी. राशन व अन्य खाद्य सामग्री की दुकानें सुबह 7 बजे से दोपहर एक बजे तक खुलेंगी. कर्फ्यू के दौरान सभी होटल और रेस्टोरेंट सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक होम डिलिवरी कर सकेंगे.
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, गुरुवार को गोवा में कोरोना के 1,582 नए मामले सामने आए. राज्य में अब तक कुल 1 लाख 41 हजार केस दर्ज किए जा चुके हैं. साथ ही गुरुवार को कोरोना से 44 लोगों की मृत्यु हो गयी. इसके साथ ही यहां अब तक 2,272 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. राज्य में अभी कोरोना के बीस हजार से ज्यादा एक्टिव केस है.
बता दें कि, पिछले दिनों गोवा के मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी की वजह से 83 मरीजों की मौत हो गयी थी. जिसके बाद विपक्षी पार्टी गोवा फॉरवर्ड ने मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत के इस्तीफे की मांग की थी. लेकिन गोवा सरकार ने अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से मौत की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है.
मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत और स्वास्थ्य मंत्री ने इस बात से इनकार कर दिया है कि गोवा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौतें ऑक्सीजन की कमी के कारण हुईं है. सरकार का कहना है कि होने वाली मौतों को ऑक्सीजन की कमी से आपस में जोड़ा नहीं जा सकता.
देश में घटे कोरोना केस
कोरोना संक्रमण के नए मामलों में पिछले दिन की तुलना में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि इस दौरान मौतों की संख्या में बढ़ोतरी हुयी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 259,551 नए कोरोना केस आए और 4209 संक्रमितों की जान चली गई है. वहीं 3,57,295 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं.
20 मई तक देशभर में 19 करोड़ 18 लाख 79 हजार 503 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 14 लाख 82 हजार 754 टीके लगाए गए. वहीं अबतक 32 करोड़ 44 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन करीब 20.61 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 12 फीसदी से ज्यादा है.
यह भी पढ़ें