लॉन्ग कोविड झेल झुके मरीजों में इन बीमारियों का बढ़ जाता है खतरा, लैंसेट रिपोर्ट में हुआ खुलासा
लॉन्ग कोविड एक गंभीर बीमारी है. ऐसा इससलिए कहा जा रहा है क्योंकि एक बार अगर यह बीमारी किसी को लग जाए तो और दूसरी कई सारी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.
कई लोग ऐसे हैं जो कोविड को लहरों में इसके चपेट में आ गए थे. लेकिन सबसे हैरानी की बात यह है कि कोविड से एक बार ठीक होने के बावजूद ऐसा नहीं है कि इन्हें कोविड से छुटकारा मिल गया है. बल्कि यह लॉन्ग कोविड की बीमारी का शिकार हो गए हैं. लॉन्ग कोविड की बीमारी का शिकार होने का साफ अर्थ है कि शरीर में कई दूसरी बीमारियां अपना घर बना ली है.
'द लैंसेट' रिपोर्ट
'द लैंसेट' की रिपोर्ट के मुताबिक लॉन्ग कोविड से जूझ रहे हैं मरीजों को कई सारी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. 'यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन' (सीडीसी) के मुताबिक लॉन्ग कोविड होने पर शरीर पर कई तरह के लक्षण दिखाई देते हैं. थकान, एक्सरसाइज के बाद एनर्जी कम मिलने लगता है. पुरानी खांसी भी फिर से वापस आ जाती है.
लॉन्ग कोविड के लक्षण
सीडीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक 6.8% अमेरिकियों ने हाल ही में एक लॉन्ग कोविड के लक्षण दिखाई देते हैं.17.6 प्रतिशत लोग लॉन्ग कोविड का शिकार हो रहे हैं. लॉन्ग कोविड से कई सारी शारीरिक और मानसिक समस्याएं होती है.
आर्थिक रूप से भी कमजोर बना रहा कोविड
'द एसोसिएशन ऑफ पोस्ट-कोविड-19 कंडीशन सिम्पटम्स एंड एम्प्लॉयमेंट स्टेटस' की रिपोर्ट के मुताबिक जो लोग कोविड से ज्यादा वक्त तक पीड़ित होते हैं उनमें 15 गुना अधिक आर्थिक कमजोर होने लगते हैं. जिन्हें कोविड हुआ था.
भारत के लिए भी चिंताजनक
भारत में आए दिन कोविड के मामले बढ़ रहे हैं. जिन लोगों को लॉन्ग कोविड हो रही है उन्हें कई सारी शारीरिक समस्याएं हो रही है.
क्या कोविड और फ्लू वैक्सीन एक साथ लगवा सकते हैं?
नेटवर्क 18 में छपी खबर के मुताबिक कोविड वैक्सीन और फ्लू वैक्सीन साथ में लगवाना पूरी तरह से सुरक्षित है. जो भी लोग इन दोनों वैक्सीन को साथ में लेते हैं. वह दोनों बीमारियों से बचकर रह सकते हैं. यह दोनों वैक्सीन ले ने से शरीर पर पूरा असर पड़ेगा. इस वक्त हर दिन मौसम बिगड़ रहा है कब बारिश हो जाए, कब धूप निकल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. ऐसे में यह फ्लू वाले वैक्सीन आपको सभी तरह की वायरल बीमारी से बचा कर रखेगी. बदलते मौसम में कोविड की बीमारी भी बड़ी तेजी से फैल रही है. तो ऐसे में कोविड वैक्सीन भी फायदेमंद होगा.
ये भी पढ़ें: Cancer Risk: युवाओं में तेजी से बढ़ रहा कैंसर, हर साल 15 लाख से भी ज्यादा केस! तुरंत हो जाएं सावधान
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )