Covid Symptoms: बच्चों में डायरिया, उल्टी कोरोना वायरस संक्रमण के हो सकते हैं संकेत- रिसर्च
कोरोना वायरस के लक्षणों में बुखार, खांसी, सांस में दिक्कत मुख्य रूप से हैं.लेकिन अब कहा गया है कि बच्चों में डायरिया, उल्टी और पेट की ऐंठन भी है.
![Covid Symptoms: बच्चों में डायरिया, उल्टी कोरोना वायरस संक्रमण के हो सकते हैं संकेत- रिसर्च Covid symtomps: Diarrhoea, vomiting may be sign of infection in children-Study Covid Symptoms: बच्चों में डायरिया, उल्टी कोरोना वायरस संक्रमण के हो सकते हैं संकेत- रिसर्च](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/04203905/pjimage-2020-09-04T150838.443.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Covid symtomps: बच्चों को डायरिया, उल्टी और पेट में मरोड़ कोरोना वायरस संक्रमण का संकेत हो सकता है. ब्रिटेन के शोधकर्ताओं ने बच्चों पर अध्ययन के बाद खुलासा किया है. उनका कहना है कि कोरोना वायरस के चेक लिस्ट में इन संकेतों को भी शामिल किया जाना चाहिए.
बच्चों में कोरोना वायरस के हो सकते हैं संकेत
वर्तमान में ब्रिटेन में अभी कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षणों में बुखार, खांसी, स्वाद और गंध का क्षरण या सांस लेने में दिक्कत शामिल है. अमेरिका में सेंटर फोर डीजिज कंट्रोल युवाओं में पहले ही जी मिचलाना या उल्टी, डायरिया को संभावित कोविड-19 के लक्षणों में शामिल कर चुका है. परीक्षण के दौरान करीब एक हजार बच्चों का ब्लड टेस्ट किया गया. शोधकर्ताओं का मकसद ये पता लगाना था कि बच्चे क्या हाल ही में कोरोना से संक्रमित हुए हैं. इस दौरान उन्हें पता चला कि 992 बच्चों में वायरस के खिलाफ एंटी बॉडी थी. जिससे उन्होंने अंदाजा लगाया कि बच्चे कोरोना वायरस की चपेट में कभी रहे होंगे.
डायरिया, उल्टी और पेट में मरोड़ भी हैं लक्षणों में
कोरोना पॉजिटिव पाए गए आधे बच्चों ने कई लक्षणों की शिकायत की. उन लक्षणों में सबसे ज्यादा बुखार था. 68 में से कोरोना पॉजिटिव पाए गए 21 बच्चों में कोरोना वायरस एंटी बॉडी की जानकारी सामने आई. स्वाद या गंध के क्षरण की शिकायत सबसे कम बच्चों ने की. उनमें खांसी का भी लक्षण सामान्य था मगर कम स्पष्ट था. शोध में शामिल कोई भी बच्चा गंभीर रूप से बीमार नहीं पड़ा और न ही उसे अस्पताल में दाखिल कराने की जरूरत पड़ी. मुख्य शोधकर्ता डॉक्टर टॉम वाटरफील्ड ने कहा, "हमें मालूम है कि वायरस की चपेट में आए बहुत ज्यादा बच्चे इससे बीमार नहीं होंगे. लेकिन हम अभी भी नहीं जानते हैं कि कितने बच्चे संक्रमण को फैला सकते हैं."
Coronavirus: संक्रमण के महीने बाद भी शरीर में मौजूदगी का चला पता, शोधकर्ताओं ने किया दावा
Coronavirus: फेस शील्ड और N-95 पहनकर भी आप आ सकते हैं चपेट में, भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिकों का दावा
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)