अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइबर को उम्मीद है कि उसकी कोविड वैक्सीन के मानव परीक्षण के अंतिम नतीजे अक्टूबर की शुरुआत में आ सकते हैं. गुरुवार को कंपनी के सीईओ अलबर्ट बाउरला ने दवा उद्योग से जुड़े लोगों के बीच इसकी पुष्टि की. उन्होंने बताया कि वैक्सीन के अंतिम चरण के मानव परीक्षण को जुलाई में शुरू किया गया था. इस दौरान 23 हजार वॉलेंटियर पर वैक्सीन का परीक्षण किया जा रहा है.


फाइजर की कोविड वैक्सीन से बढ़ी उम्मीद


न्यूयॉर्क की फार्मा कंपनी का कहना है कि अगर डाटा में वैक्सीन के सुरक्षित और प्रभावी होने का पता चला तो जर्मन कंपनी बॉयोटेक के साथ फौरन मंजूरी के लिए आवेदन करेगी. बाउरला ने कहा, “हमें परीक्षण के नतीजों की ज्यादा से ज्यादा अक्टूबर के अंत तक आने की उम्मीद है. उसके बाद ही पता चलेगा कि वैक्सीन काम करती है या नहीं.”


कोविड वैक्सीन के विकास में फाइजर का मुकाबला एस्ट्रेजेनेका, जॉनसन एंड जॉनसन, मॉडर्ना और सनोफी से है. फाइजर और बॉयोटेक की वैक्सीन में वायरस के जेनेटिक कोड का इस्तेमाल किया गया है. जिसे संदेशवाहक RNA या mRNa कहा जाता है. ये कोरोना वायरस की पहचान के लिए शरीर को ट्रेनिंग देता है. शरीर में कोरोना वायरस के हमले से प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया पैदा होती है.


अक्टूबर के शुरू में आ सकते हैं अंतिम चरण के नतीजे


जुलाई में कंपनी ने शुरुआती चरण के परीक्षण का डाटा जारी किया था. 45 वॉलेंटियर पर किए गए वैक्सीन के परीक्षण में 1.2 और 2.8 गुना एंटी बॉडीज निर्माण का पता चला. फाइजर का कहना है कि 2020 के अंत तक 100 मिलियन डोज की आपूर्ति करने का मंसूबा है. जबकि 1.3 बिलियन डोज की आपूर्ति 2021 के अंत तक हो पाएगी.


बालों की समस्या से हैं परेशान तो जैतून के तेल का करें इस्तेमाल, जानिए क्या-क्या हैं फायदे


Covid-19 Vaccine: एस्ट्राजेनेका ने जापान में शुरू किया पहले और दूसरे चरण का मानव परीक्षण