Liver Damage: लिवर को डैमेज कर सकता है ये वायरस, यह हेपेटाइटिस नहीं... उससे ज्यादा खतरनाक है
कोविड वायरस लीवर को बेहत नुकसान पहुंचा सकता है. इससे सावधान रहने की जरूरत है. लीवर की बीमारी संबंधी लक्षण दिख रहे हैं तो तुरंत इलाज कराएं
LIver Failure: खाना पचाने के लिए लिवर एक इंपोर्टेंट आर्गन है. अगर लिवर डिस्टर्ब हो जाए तो पूरा पाचन तंत्र गड़बड़ा जाता है. दूषित पानी पीने, दूषित खाना खाने, वायरस या बैक्टीरिया के अटैक से लिवर डैमेज होने लगता है. हेपेटाइटिस बीमारी भी लिवर डैमेज होने के पीछे बड़ी वजह माना जाता है. केवल हेपेटाइटिस है तो उसे नॉर्मल पीलिया मान लिया जाता है. इसके अलावा हेपेटाइटिस बी और सी लिवर के लिए बेहद घातक माना जाता है. लिवर के लिए एक और वायरस का खतरा सामने आया है.
लिवर को डैमेज कर रहा कोरोना वायरस
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरी अमेरिका के रेडियोलॉजी सोसायटी की बैठक की एक रिपोर्ट पब्लिश हुई. रिपोर्ट में सामने आया कि जिन लोगों को कोविड हुआ है, उनमें इन्पफेक्शन होने के बाद लिवर के डैमेज होने की संभावना देखी गई्र. उधर, अमेरिका में मैसाचुसेट्स जनरल अस्पताल के शोधकर्ताओं ने जो रिसर्च की. उसमें सामने आया कि अन्य लोगों की तुलना मेें कोविड पेशेंट में लीवर इन्फेक्शन होने की समस्या अधिक देखी गई.
दो ग्रुप बनाकर की गई स्टडी
रिसचर्स ने दो ग्रुप बनाकर स्टडी की. इसमें दो ग्रुप बनाकर रिसर्च की गई. पहले ग्रुप में उन लोगों को शामिल किया गया, जिन्हें कभी कोविड नहीं हुआ था. दूसरे ग्रुप में दो समूह बनाए गए. पहले में उन्हें रखा गया, जिन्हें 12 सप्ताह पहले कोविड हुआ. इसी के दूसरे ग्रुप के सदस्यों की जांच इलास्टोग्रापफी संबंधी मशीन से की गई.
कोविड के कारण कठोर हुआ लीवर
साइंटिस्ट की जांच में हैरान करने वाले तथ्य सामने आए. कोविड पॉजीटिव पेशेंट के लीवर की जांच की गई तो वह अधिक कठोर मिला, वहीं जिन लोगों को कभी कोविड नहीं हुआ. उनमें कठोरता कम देखने को मिली. साइंटिस्ट की समझ में ये नहीं आया कि कोविड ने लिवर को किस तरह प्रभावित किया. लेकिन लिवर की कठोरता के लिए आखिरकार कोविड वायरस को ही जिम्मेदार माना गया.
कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें
डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना से बचाव के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है. मास्क पहनकर, दो गज की दूरी बरतकर सेनिटाइजर का प्रयोग कर कोरोना से बचा जा सकता है. डॉक्टरों ने बताया कि जिस तरह से वायरस म्यूटेट होकर घातक होने की कोशिश कर रहा है. उससे बचाव बेहद जरूरी है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: इम्युनिटी बढ़ाने की दवा किचन में ही है, ये हैं 3 तरह की खास चाय जिसके फायदे कुछ ही दिन में दिख जाएंगे
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )