Breast Cancer: ब्रेस्ट कैंसर को लेकर कई सारी मिथ सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. इनमें से एक सबसे बड़ा मिथ है कि ब्लैक ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि टाइट फिटिंग या ब्लैक ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. 


क्या ब्लैक ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा कम होता है?


ब्लैक ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. यह पूरी तरह से गलत बात है. ऐसी बातें लोगों में गलतफहमी बढ़ाती है. कई लोगों को बीच ऐसा भी बोला जाता है कि अंडरवायर ब्रा या बहुत ज्यादा टाइट ब्रा पहनने से ब्रेस्ट के लिम्फ में सर्कुलेशन बढ़ने लगता है.  आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ब्रेस्ट कैंसर और ब्रा में कोई खास कनेक्शन नहीं है. कैंसर के दूसरे कारण हो सकते हैं. उसमें से एक कारण है मोटापा और शरीर में दूसरी दिक्कत. लेकिन यह कहना ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा होता है गलत होगा. 


रात में ब्रा पहनने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का बढ़ता है खतरा


रात में ब्रा पहनकर सोने से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा काफी ज्यादा बढ़ता है. यह बात पूरी तरह से मिथ है. इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की बातें सामने आती है. रात में ब्रा पहनना, अंडरवायर ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर का कोई संबंध नही है. ब्रा पहनने या न पहनने और स्तन कैंसर होने के बीच संबंध दिखाने वाला कोई विश्वसनीय शोध नहीं है. यह दावा किया गया है कि अंडरवायर ब्रा लिम्फ प्रवाह को बाधित करके स्तन कैंसर का कारण बनती है. हालांकि, इस सिद्धांत का समर्थन करने के लिए कोई वैज्ञानिक सबूत नहीं है.


काली ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है. 'ब्रेस्ट हेल्थ एजुकेशन आर्गेनाइजेशन' के मुताबिक ब्लैक ब्रा पहनने से कैंसर का कोई संबंध नहीं है. अमेरिकन कैंसर सोसाइटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर होने के बीच कोई खास संबंध नहीं है. 


ब्रेस्ट कैंसर होने पर गांठ बनती ही बनती है 


माना जाता है कि ब्रेस्ट कैंसर होने पर शुरू-शुरू में स्तनों पर गांठ बनती है लेकिन हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ब्रेस्ट कैंसर के शुरुआती स्टेज में गांठ नहीं बनती है. इसलिए इस बीमारी के दूसरे लक्षण नजर आने पर तुरंत टेस्ट करवाना चाहिए.



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.



Full Body Checkup: क्या किसी भी काम का नहीं होता है फुल बॉडी चेकअप, रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा