Nicotine In Tobacco : दुनिया में तंबाकू का बहुत ज्यादा सेवन होता है. खतरनाक बात ये है कि इसमें निकोटीन (nicotine)की मात्रा ज्यादा होने से ये सेहत के लिए खतरनाक कहा जाता है. लेकिन अब इस मामले में एक अच्छी खबर आई है. दरअसल वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर)ने कहा है कि हाल ही में प्रयोगशाला में निकोटीन की कम मात्रा वाला एक पौधा (tobacco plant) उगाया है.दावा किया गया है कि इस पौधे में निकोटीन की मात्रा 40 से 50 फीसदी तक कम हो गई है. यानी तंबाकू का सेवन करने वाले लोगों पर निकोटीन का नकारात्मक असर कम हो सकेगा.
अब तंबाकू में कम हो जाएगी निकोटीन की मात्रा
आपको बता दें कि सीएसआईआर महानिदेशक एन कलाईसेल्वी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात पर चर्चा करते हुए कहा पिछले साल जब भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तंबाकू के सेहत संबंधी जोखिमों को कम करने के लिए सॉल्यूशन खोजने की बात कही थी, तभी से इस मामले पर काम शुरू हो गया था. इस परियोजना के तहत लैब में तंबाकू का जो पौधा उगाया गया है उसमें निकोटीन की मात्रा 50 फीसदी तक कम करने में सफलता मिली है. कहा गया है कि तंबाकू के पौधे में जीनोम एडिटिंग के जरिए इसमें निकोटीन की मात्रा का कम किया गया है.
अब तंबाकू में मौजूद निकोटीन की नहीं लगेगी लत
एन कलाईसेल्वी ने कहा कि तंबाकू का सेवन करने वाले लोगों की सेहत को लेकर ये एक अच्छा सॉल्यूशन है. लेकिन इसके साथ साथ सीएसआईआर इस बात की कोशिश भी कर रहा है कि प्रयोगशाला में ही तंबाकू के पौधे में निकोटीन की मात्रा को 70 फीसदी तक कम किया जा सके. इसके बाद जो लोग तंबाकू का सेवन करेंगे, ये तंबाकू उनके स्वास्थ्य को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा पाएगा. आपको बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया में हर साल आठ मिलियन लोग तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों का शिकार होकर मौत का शिकार हो जाते हैं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें