Side Effects of Cucumber: सलाद में सबसे पहले खीरे को ही याद किया जाता है. शादी हो या घर पर कोई भी फंक्शन सलाद में खीरा ना हो ऐसा हो ही नही सकता है. खीरे को कोई समय देखकर नही खाता हैं. लेकिन आपको बता दें कि खीरे को भी समयानुसार ही खाया जाए तो ही यह सेहत के लिए फायदा करता है. अगर आप इसे गलत टाइम खा रहे हैं तो इसे शरीर को नुकसान भी झेलना पड़ सकता है. इस लेख में आज हम आपको बताएंगे कि खीरा आपके गैस और पेट फूलने जैसी अपच की समस्याओं का तो खात्मा करता ही है, लेकिन इसे खाने ही सही समय क्या है...


गैस और पेट फूलने जैसी अपच की समस्याओं को खत्म करता है खीरा


आपको बता दें कि खीरे के अंदर जो बीज होते है वह कब्ज को रोकने में मदद करते है. खीरे में पर्याप्त मात्रा में पानी होता है जो आपके पेट को स्वस्थ बनाकर रखता है. खीरा खाने की सलाह हमेशा दिन में यानि दोपहर के वक्त दी जाती है. गर्मियों में खीरा खाने के कई फायदे हैं. खीरा को विटामिन, मिनरल्स और इलेक्ट्रोलाइट्स का पावरहाउस कहा जाता है. आप सलाद, सैंडविच या रायते में खीरा खा सकते हैं.


खाने का सही समय जान लीजिए


खीरे को रात में खाने से आपको नुकसान हो सकता है. इसके अलावा सुबह के समय या दिन में खीरे को आप सलाद के रुप में या रायते में डालकर खा सकते हैं. अगर आप सुबह नहीं खा रहे तो लंच में खीरा जरूर खाएं. अगर आप रात में खीरा का सेवन करते हैं तो ये सिर्फ जीरा के जितना ही फायदा पहुंचाता है. रात में खीरा खाने से आपको कई तरह की परेशानियां भी हो सकती हैं.  


 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.