Curtains Cleaning: बारिश का मौसम है और कभी धूप, कभी उमस, कभी ठंडी हवा तो कभी रिमझिम फुहार (Rainy season) यानी कुल मिलाकर मौसम का मिजाज लगातर बदलता रहता है (Changing weather). ऐसे में घर के पर्दों का रोल बहुत अहम होता है (House Curtains). क्योंकि उमस के समय में इन्हें बंद करने पर राहत मिलती है और हवा या बारिश के समय में पर्दे खोलना अच्छा लगता है. लेकिन सबसे मुश्किल काम होता है बरसात के सीजन में पर्दों की सफाई और इनकी हाइजीन मेंटेन रखना (Curtains hygiene). यदि पर्दों की सफाई पर ध्यान ना दिया जाए तो इससे घर में बैक्टीरिया (Bacteria) और फंगस (Fungus) की समस्या पनप सकती है. पर्दों की सफाई के काम को आसान बनाने के लिए यहां कुछ जरूरी टिप्स बताए जा रहे हैं...


पर्दों की सफाई कैसे करें? 


घर के पर्दों की सफाई दो तरह से होती है. पहला तरीका है कि आप इन्हें पूरी तरह उतारकर डिटर्जेंट में धो दें और दूसरा तरीका है कि आप इन्हें लटका रहने दें और ऐसे ही इनकी हाइजीन को बनाए रखें. लटके हुए पर्दों की सफाई के लिए आप ये उपाय अपना सकते हैं...



  • वैक्यूम क्लीनर से पर्दों की सफाई करें

  • पर्दों की रॉड पर डस्ट ना जमा होने दें

  • विडों की साफ-सफाई का ध्यान रखें

  • विडों साफ करते समय डस्टर ध्यान से उपयोग करें

  • लटके हुए पर्दों को सूखे कपड़े से पोछकर और झाड़कर साफ करें

  • फाइबर के ब्रश से पर्दों की सफाई करें

  • पर्दों की स्टीम क्लीनिंग करें. इसके लिए स्टीम क्लीनर (steam cleaner) का उपयोग करें

  • समय-समय पर पर्दों को खोलें और बंद करें

  • पर्दे पर गंदे और गीले हाथ ना लगने दें


पर्दों की दुर्गंध दूर करने के लिए क्या करें?



  • मानसून के दौरान वातावरण में बहुत अधिक नमी रहने के कारण पर्दों में दुर्गंध आने की समस्या हो सकती है. ऐसा आमतौर पर तब होता है जब पर्दों पर पहले से डस्ट और डर्ट जमा हो. क्योंकि इस स्थिति में नमी मिलने से बैक्टीरिया को पर्दों पर अच्छा ब्रीडिंग ग्राउंड मिल जाता है और पर्दों से दुर्गंध आने लगती है. इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका यही है कि आप ऊपर बताए गए तरीकों को अपनाकर पर्दे साफ रखें और अगर पर्दों से स्मेल आने लगी है तो आप पर्दों को धुलवा दें. 

  • धुलने के बाद सुखाने से पहले पर्दों को डेटॉल या फिर सेब के सिरके (Apple Cider Vinegar)में 10 मिनट के लिए भिगोकर रखें. इससे पर्दों की दुर्गंध दूर होगी और खुशबू भी आएगी. मशीन वॉश कर रही हैं तो लास्ट वॉश के दौरान पानी में सिरका या डेटॉल मिला दें.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 


यह भी पढ़ें: बच्चों को रसोई में इंवॉल्व करना है अच्छा आइडिया, पर्सनैलिटी डिवेलपमेंट में मिलती है मदद


यह भी पढ़ें: पैट्स पालने के शौकीन हैं तो अपने डॉग को जरूर लगवाएं ये वैक्सीन