प्राग: बियर के बहुत ज्‍यादा सेवन से चेकोस्लोवाकिया देश के लोगों की हेलथ पर बहुत नेगेटिव प्रभाव पड़ रहा है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि एक लोकल रिसर्च में ये बात सामने आई है.


किसने की ये रिसर्च-

चेक रिपब्लिक के मसारिक यूनिवर्सिटी की स्पोर्ट्स स्‍टडी फैकल्‍टी के एक्‍सपर्ट्स द्वारा फूड और 42 यूरोपीय देशों की महामारी के आंकड़ों की तुलना की गई, जिसके बाद एक्‍सपर्ट्स ने कहा कि चेक को शराब का कम सेवन करना चाहिए और इस बारे में ध्यान देना चाहिए, उन्होंने ये भी कहा कि आलू और अनाज के कम सेवन को लेकर भी चिंता जताई है.

क्‍या कहते हैं एक्‍सपर्ट-

इस शोध रिपोर्ट के प्रमुख लेखक पावेल ग्रासग्रबर का कहना है कि डायट में बहुत ज्‍यादा बीयर का सेवन किसी चेक डायट के लिए हानिकारक है और यह किसी अन्य खाने-पीने के मुकाबले ज्यादा नुकसानदेह है.

ज्यादातर चेक लोग पेट, रेक्‍टम और ब्‍लैडर के रोगों से पीड़ित रहते हैं. शराब या बियर का अधिक सेवन इसका प्रमुख कारण है.