Dandruff: मौसम बदल रहा है, सर्दियां आने को हैं, ऐसे में बदलते मौसम और वातावरण के कारण होने वाले वायुप्रदुषण से डैंड्रफ होना एक साधारण बात है. आजकल की अधिकतर लोगों को डैंड्रफ की समस्या रहती ही है. डैंड्रफ गर्मियों के अपेक्षा सर्दियों में अधिक होता है. अगर डैंड्रफ की समस्या से निजात पाना है तो इसके लिए जरुरी है कि बालों की ठीक से केयर की जाए. आज इस रिपोर्ट में हम आपको डैंड्रफ क्यों होता है और इससे होने वाले पांच नुकसानों के बारे में जानकारी देंगे
डैंड्रफ होने के कारण
'मैलेसेजिया’ एक तरह का फंगस होता है जो स्कैल्प में पाया जाता है और जब इसकी मात्रा बढ़ जाती है, तब डैंड्रफ होने की संभावना भी बढ़ जाती है. अगर रोजाना बालों की सफाई नहीं की जाए तो स्कैल्प में मृत कोशिकाएं, धूल व प्रदूषण के कारण गंदगी जमना शुरू हो जाती है जिससे रूसी और फंगल इंफेक्शन होने का खतरा भी बन जाता है. यूं तो डैंड्रफ आम समस्या है, लेकिन हर बार इसे सामान्य रूप से लिया जाना ठीक नहीं होता. क्योंकि यह सिर के साथ साथ अन्य समस्याएं भी पैदा कर सकता है. अगर आप इसके बारे में नहीं जानते तो जरूर जान लीजिए डैंड्रफ किस तरह से खतरनाक भी हो सकता है.
डैंड्रफ से होने वाले पांच नुकसान
बालों का झड़ना
डैंड्रफ के बढ़ने के कारण सिर में खुजली के साथ-साथ बालों का झड़ना भी शुरु हो सकता है. अगर आपके बाल लगातार झड़ रहे हैं तो इसका कारण डैंड्रफ हो सकता है.
खुजली
डैंड्रफ होने पर सिर की त्वचा मृत कोशिआओं को बाहर निकालती है और आपको खुजली होती है. इस स्थिति में डैंड्रफ की समस्या और अधिक बढ़ सकती है. इसकी एक वजह आपके बालों का तैलीय बने रहना भी ही सकता है.
चेहरे पर मुहांसे या फुंसियां
चेहरे पर अचानक मुहांसे या फुंसियां होने का कारण डैंड्रफ भी हो सकता है. आपको भले ही सुनने में अजीब लगे, लेकिन अत्यधिक डैंड्रफ होने पर वह जहां भी आपके चेहरे या त्वचा पर गिरता है, वहां मुहांसे या फुंसियां की समस्या हो सकती है.
पीठ या कमर दर्द
त्वचा रोग विशेषज्ञ कहते हैं कि कई मामलों में अक्सर पीठ या कमर दर्द का एक कारण डैंड्रफ हो सकता है.
त्वचा संक्रमण
डैंड्रफ का अधिक होना त्वचा पर संक्रमण पैदा कर सकता है, जिससे सोरायसिस जैसी समस्या देखने को मिल सकती है. यह समस्याएं अधिकतर सिर और माथे की त्वचा, कंधे,कान के पिछले हिस्से, गर्दन या गले पर हो सकती हैं.
ये भी पढ़ें -
क्या प्रशांत महासागर से बनेगा दुनिया में अगला अंतिमहाद्वीप? जानिए कैसे सिकुड़ रहा है ये