नई दिल्लीः खजूर यूं तो एक टेस्टी फूड है. लेकिन क्या आप जानते हैं खजूर खाने के बहुत फायदे हैं. आज आचार्य बालकृष्ण जी बता रहे हैं खजूर खाने के फायदों के बारें में.

  • खजूर एक बेहद पौष्टिक फल है. ये हेल्थ के लिए तो फायदेमंद है ही साथ ही ये स्किन के लिए भी बहुत अच्छा है.

  • चेहरे पर झाईयां या फिर पिंपल्स हो तो खजूर को घिसकर चेहरे पर लगाने से फायदा होता है.

  • अगर आंखों में लाली, दर्द या आंखों की दिक्कत है तो खजूर को घिसकर आंखों पर लगाना चाहिए. आंखों के बाहरी हिस्से में इसे लगाएं. तो फायदा होगा.