मानसिक रोगियों को प्यार, सुरक्षा का अहसास कराएं : दीपिका पादुकोण
मुंबई: लिव, लव, लाइफ फाउंडेशन चलाने वाली अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने लोगों से आग्रह किया है कि वे मानसिक रूप से बीमार लोगों को प्यार और सुरक्षा का अहसास कराएं.
कम उम्र में ही डिप्रेशन का सामना कर चुकीं दीपिका पादुकोण ने लिव, लव, लाफ फाउंडेशन शुरू किया है, जिसका उद्देश्य डिप्रेशन दूर करना और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे लोगों को सहायता प्रदान करना है.
दीपिका ने पिछले सप्ताह वर्ल्ड हेल्थ डे पर इस संदेश का प्रसार करने के लिए कर्नाटक सरकार के साथ हाथ मिलाया.
दीपिका ने इस बारे में कहा कि डिप्रेशन का शिकार किसी भी उम्र, पृष्ठभूमि या अार्थिक स्थिति के लोग हो सकते हैं. दुर्भाग्य से जो लोग डिप्रेशन या अन्य मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से पीड़ित हैं, वे पूर्वाग्रह और भेदभाव का सामना करते हैं.
दीपिका ने कहा कि सरकार द्वारा किया गया हालिया पहल दर्शाता है कि अधिकारीगण डिप्रेशन जैसी चुनौती के निपटारे को लेकर प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि एक साथ मिलकर ऐसा वातावरण बनाया जा सकेगा, जिसमें मानसिक बीमारियों से जूझ रहे लोग सहजता, लगाव और सुरक्षा को महसूस कर सकेंगे.
दीपिका फिलहाल संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह और शाहिद कपूर भी हैं.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )