Air Pollution and Health : दिल्ली में प्रदूषण का लेवल बेहद खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है. मंगलवार सुबह कई इलाकों में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 500 के भी पार चला गया, जो इस सीजन में सबसे ज्यादा है. प्रदूषण और धुंध की वजह (Delhi Pollution) से स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. बाहर से आने वाली गाड़ियों पर भी कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं.
कई दूसरे तरह के ऐहतियात भी सरकार बरत रही है. पॉल्यूशन का असर सेहत पर न हो, इसके लिए लोग अपने स्तर पर भी प्रयास कर रहे हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि सड़क पर चलने वाली गाड़ियां, उड़ती धूल या पराली तीनों में से आपकी सेहत का सबसे बड़ा दुश्मन कौन है?
यह भी पढ़ें : हफ्ते में सिर्फ दो दिन एक्सरसाइज से एक्टिव होगा ब्रेन, बीमारियां भी होंगी कोसो दूर
सड़क पर चलने वाली गाड़ियों से पॉल्यूशन
हमारे आसपास के वातावरण में कई ऐसे फैक्टर्स हैं, जो हमारी सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं. सड़क पर चलने वाली गाड़ियों, उड़ती धूल और पराली से होने वाले प्रदूषण सेहत के बड़े दुश्मन हैं. इनमें सड़क पर चलने वाली गाड़ियों से निकलने वाले धुएं हमारी सेहत को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं. गाड़ियों से निकलने वाले धुएं में जहरीले गैसे और खतरनाक कण होते हैं जो हमारे फेफड़ों को नुकसान पहुंचाते हैं. इसके अलावा गाड़ियों के शोर से भी हमारी सेहत बुरी तरह प्रभावित होती है.
उड़ती धूल से होने वाले नुकसान
सड़क पर चलने पर जो धूल उड़ती है, उसे भले ही बहुत से लोग नजरअंदाज कर दें लेकिन इनसे सेहत को गंभीर नुकसान हो सकता है. उड़ती धूल भी हमारी सेहत के लिए बहुत हानिकारक है. धूल में मौजूद कण फेफड़ों में जाकर उन्हें नुकसान पहुंचाते हैं. इसके अलावा, धूल से आंखों और त्वचा को भी खतरे हैं.
ये भी पढ़ें: पॉल्यूशन बन रहा है साइलेंट किलर! दुनियाभर में हर दिन इतने बच्चों की होती है मौत, जान लीजिए भारत का हाल
पराली जलाने से सेहत पर नुकसान
पराली के जलने से होने वाला प्रदूषण भी हमारी सेहत के लिए बेहद खतरनाक है. पराली के जलने से निकलने वाले धुएं में जहरीले गैसे और कण फेफड़े ही नहीं सांस से जुड़ी कई बीमारियों का कारण बन सकते हैं. इनसे शरीर के अन्य अंगं को भी नुकसान हो सकता है.
सेहत के लिए सबसे खतरनाक कौन
एक्सपर्ट्स का कहना है कि तीनों में गाड़ियों से निकला धुआं और पराली दोनों ही खतरनाक है लेकिन पराली का नुकसान ज्यादा देखने को मिलता है. क्योंकि इसकी वजह से वातावरण में जहरीले गैस धुआं बनकर दूर तक फैल जाते हैं और सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: शहरों में रहने वाली लड़कियों में कॉमन हो रही है सारा अली खान वाली ये बीमारी, इग्नोर करना हो सकता है खतरनाक