नयी दिल्ली: साल के आखिरी दिन दिल्ली में प्रदूषण का स्तर आपात स्थिति के करीब दिखा. हवा की गति में कमी आने और अधिक आर्द्रता के चलते ऐसा हुआ.


दिन का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 398 दर्ज किया गया. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने जिसे बहुत खराब श्रेणी में रखा.


वहीं, हवा में तैरने वाले सूक्ष्म कण (पीएम) 2. 5 और पीएम 10 शाम सात बजे क्रमश: 297 और 499.8 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर रहा. यह आपात स्थिति के करीब था.