नईदिल्ली: दीवाली के बाद से ही दिल्ली का पॉल्यूशन इतना ज्यादा बढ़ गया है कि लोगों को सांस लेने में दिक्कतें आ रही हैं. इतना ही नहीं कई स्कूलों ने तो स्कूल ही बंद कर दिए हैं जबकि बहुत से स्कूलों ने सुबह की प्रेयर और स्पोर्ट्स एक्टिविटीज बंद कर दी हैं. आलम ये है कि डॉक्टर्स भी अब लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह दे रहे हैं. लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि सोमवार तक मौसम साफ हो जाएगा और पॉल्यूशन से राहत मिलेगी. इसी बारे में एबीपीन्यूज ने मौसम विभाग के डॉ. विजय कुमार सोनी से बात की. जानिए क्या कहना है इनका.
क्या कहते हैं मौसम विभाग के अधिकारी-
डॉ. विजय कुमार का कहना है कि ये बिल्कुल सच है कि आने वाले कुछ दिनों में मौसम साफ होगा और पॉल्यूशन से राहत मिलेगी. उनका कहना है कि दरअसल, हवाओं में तेजी आने से ऐसा होगा. इससे स्मॉग छठेगा और लोगों को काफी राहत मिलेगी.
स्मॉग से मिलेगी निजात-
कहने का मतलब है कि हवा में फ्रेशनेस को आप सोमवार को महसूस कर सकते हैं. सोमवार के आसपास विजिबिलिटी अधिक साफ होगी. ऐसा माना जा रहा है कि सोमवार यानि 7 नवंबर तक हवाएं 10-15 किलोमीटर प्रति घंटा तक हो सकती हैं जिससे स्मॉग से निजात मिलेगी.
क्यों बढ़ा अचानक पॉल्यूशन –
आपको बता दें, 29 अक्तूबर से ही दिल्ली की हवा में बदलाव आने लगा था और दीवाली के अगले दिन तो धुंध इतनी अधिक थी कि हर किसी ने लोगों द्वारा जलाएं पटाखों को इसका जिम्मेदार बताया. लेकिन दीवाली के दिन जारी हुई नासा की तस्वीरों से सच सामने आया और पता चला कि पंजाब-हरियाणा राज्यों में किसानों द्वारा जलाए गए वेस्ट भूसे और फसल के कारण अचानक दिल्ली की हवाओं में धुंध बढ़ गई थी.
सरकार ने उठाए कदम-
हालांकि दिल्ली- के डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया ने पॉल्यूशन से निजात पाने के लिए कई सख्ती से कई कड़े कदम उठाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं.
क्या कहते हैं डॉक्टर-
लंग केयर फाउंडेशन के डॉ. अरविंद का कहना है कि बेशक मौसम साफ होगा लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप लापरवाही बरतें. डॉ. कहते हैं कि अभी दीवाली के बाद पॉल्यूशन बहुत बढ़ गया है. सोमवार तक अगर कहा जा रहा है कि मौसम साफ होगा और पॉल्यूयशन में कमी आएगी तो इसका मतलब ये नहीं कि हवा से पॉल्यूशन एकदम खत्म हो जाएगा. गंदी हवा में सांस लेने से बीमारियां फैलेंगे ही. आपको मौसम साफ होने के बाद भी सावधानियां बरतनी बहुत जरूारी हैं.
डॉ. आगे कहते हैं कि अभी का पॉल्यूशन इतना है कि व्यक्ति दिनभर में जैसे 40 सिगरेट पी रहा है या 30 सिगरेट पी रहा है. लेकिन सोमवार को अगर मौसम साफ भी होता है और हवाएं तेज होती हैं तो पॉल्यूशन इतना होगा कि व्यक्ति दिनभर में 20 सिगरेट पी रहा है. अब आप समझ सकते हैं कि हवा कितने दिन तक दूषित रहेगी.
डॉ. अरविंद का कहना है कि बेशक, दिल्ली की हवा को फ्रेश होने में कई दिन लग जाएंगे लेकिन आप मास्क लगाकर और उसी तरह से अपनी केयर करें जैसे करते आ रहे हैं. वे ये भी कह रहे हैं कि ये हवा सबसे ज्यादा बच्चों और बुजुर्गों को नुकसान पहुंचा रही है.