नई दिल्ली: अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. अब आपको प्राइवेट हॉस्पिटल में मिलेगी फ्री सेवाएं.
हर किसी को मिलेगी ये सेवा-
जी हां, अगर किसी व्यक्ति को सर्जरी के लिए सरकारी अस्पताल में 1 महीने से ज्यादा की डेट मिलती है तो उसकी सर्जरी प्राइवेट अस्पताल में हो सकेगी, और वो भी फ्री. ये सुविधा दिल्ली के हर नागरिक को मिलेगी फिर चाहे उसकी इनकम कितनी भी हो.
दिल्ली सरकार ने हाल ही में ये घोषणा की है कि 30 सरकारी अस्पतालों के मरीजों को 41 प्राइवेट अस्पतालों में रेफर किया जा सकेगा.
हेल्थ फॉर ऑल कॉन्सेप्ट-
दिल्ली सरकार ने ‘हेल्थ फॉर ऑल कॉन्सेप्ट’ को आगे बढ़ाते हुए ये फैसला लिया है कि अब दिल्ली वाले नामी प्राइवेट अस्पतालों में फ्री सर्जरी करा सकेंगे. हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन ने कहा है कि यदि किसी व्यक्ति को सर्जरी की 1 महीने से ज्यादा की डेट मिलती है तो वो प्राइवेट हॉस्पिटल्स में रेफर किया जाएगा जहां उसका इलाज एकदम फ्री होगा. इसका पूरा खर्चा दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी होगी.
ये सर्जरी है शामिल-
हेल्थ मिनिस्टर के मुताबिक, प्रोस्टेट और किडनी स्टोन नामक दो ऐसी सर्जरी हैं जो सरकारी अस्पतालों में नहीं होती, लेकिन सरकार इसकी सुविधा भी प्राइवेट अस्पताल में देगी. इलाज के दौरान प्री सर्जरी कंसल्टेशन से लेकर, सर्जरी, दवाएं, खाना अस्पताल में रहने और एक महीने के फॉलोअप का पूरा खर्चा सरकार उठाएगी.
इसके पीछे क्या है वजह?
अभी तक, सरकारी अस्पतालों से सर्जरी कराने के लिए 3 महीने से 2 साल तक का वेट करना पड़ता है. इसलिए दिल्ली की सरकार नें बढ़े प्राइवेट अस्पतालों से टाइ-अप किया है ताकी मरीज़ को 1 महीने से ज्यादा तक का इंतज़ार ना करना पड़े.
किन डॉक्यूमेट्स की पड़ेगी जरूरत-
मुफ्त में इलाज कराने के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, या जन्म प्रमाण पत्र में से कोई एक आई डी होना जरूरी है.
पहले भी आई थी ऐसी स्कीम-
आपको बता दें, पिछले साल सरकार ने दिसंबर में 8 प्राइवेट लैब से टाइ-अप किया था ताकी गरीब मरीज मुफ्त में सीटी स्कैन और एमआरआई की सुविधा ले सकें. 2 दो हफ्ते पहले ही इस स्कीम को बढ़ाने के लिए इसमें 13 महंगे टेस्ट शामिल किए.
कुछ नामी प्राइवेट अस्पताल-
कुछ बड़े प्राइवेट हॉस्पिटल जिनमें मिलेगी फ्री सेवाएं. वे हैं- दिल्ली हार्ट एंड लंग्स इंस्टीट्यूट, डॉ. बी.एल. कपूर मेमोरियल हॉस्पिटल, धर्मशिला हॉस्पिटल, इंडियन स्पाइनरी इंजरी इंस्टिट्यूट, मैक्स हॉस्पिटल, नेशनल हार्ट इंस्टिट्यूट, मेट्रो हॉस्पिटल, रॉकलैंड हॉस्पिटल आदि.
दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी, अब करा सकेंगे फ्री में सर्जरी!
एबीपी न्यूज़, वेब डेस्क
Updated at:
02 Mar 2017 12:23 PM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -