नयी दिल्ली: हृदय रोगों से ग्रस्त रोगियों के लिए बड़ी राहत वाली खबर है. केंद्र सरकार द्वारा संचालित सफदरजंग अस्पताल में सभी तरह के हृदय वाल्व निशुल्क लगाये जाएंगे.
फिलहाल अस्पताल में एक वाल्व की कीमत करीब 42000 रूपये आती है. हालांकि गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले बीपीएल श्रेणी के रोगियों के लिए ये मुफ्त ही होते थे.
अस्पताल में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ए. के. राय ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है.
स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक द्वारा टेलीफोन पर दिये गये निर्देशों के अनुसार इस अस्पताल में सीटीवीएस सर्जरी विभाग में इस्तेमाल सभी तरह के इम्प्लान्ट्स, डिस्पोजेबल और हार्ट वाल्वों को सभी रोगियों को निशुल्क मुहैया कराया जाना चाहिए.
इसमें कहा गया है कि तत्काल प्रभाव से रोगियों से इन चीजों के लिए अगले आदेश तक कोई कीमत नहीं वसूली जाएगी.
सफदरजंग अस्पताल में प्रति माह करीब 20 से 25 हार्ट वाल्व सर्जरी की जाती हैं.
दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मुफ्त लगाये जायेंगे हार्ट वाल्व
एजेंसी
Updated at:
20 May 2017 09:12 AM (IST)
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -