एक्सप्लोरर
Ultrasound Decision: मरीज को अल्ट्रासाउंड घर ले जाने की हाईकोर्ट ने दी मंजूरी, अस्पताल ले जाने पर बिगड़ी थी तबीयत
दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिका की सुनावाई करते हुए कहा, 'पीएनडीटी एक्ट लागू करने का मकसद लिंग परीक्षण या भ्रूण की जांच के लिए अल्ट्रासाउंड मशीनों के दुरुपयोग को रोकना है.
![Ultrasound Decision: मरीज को अल्ट्रासाउंड घर ले जाने की हाईकोर्ट ने दी मंजूरी, अस्पताल ले जाने पर बिगड़ी थी तबीयत Delhi High Court decision ultrasound machine Taking home in emergency is not a violation of PNDT Act Ultrasound Decision: मरीज को अल्ट्रासाउंड घर ले जाने की हाईकोर्ट ने दी मंजूरी, अस्पताल ले जाने पर बिगड़ी थी तबीयत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2016/04/25203756/ultrasound-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अल्ट्रासाउंड
Important Health News: बिमारी से जूझ रहे एक मरीज को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत मिली है. उच्च न्यायालय ने अल्ट्रासाउंड मशीन मरीज के घर ले जाने की अनुमति दे दी है. एक याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने कहा कि पीएनडीटी एक्ट (Pre-Conception And Pre-Natal Diagnostic Techniques Act, 1994) लागू करने का मकसद लिंग परीक्षण या भ्रूण की जांच के लिए अल्ट्रासाउंड मशीनों के दुरुपयोग को रोकना है. लेकिन किसी ऐसी परिस्थिति जब मरीज की जान बचाना हो तो यह आवश्यक है, तब कोर्ट इसकी परमिशन दे सकते हैं.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, 70 साल के एक बुजुर्ग प्रोग्रेसिव सुप्रान्यूक्लीयर पाल्सी से पीड़ित हैं. इसे स्टील-रिचर्डसन-ओल्स्जवेस्की सिंड्रोम भी कहा जाता है. यह दिमाग से जुड़ा डिसऑर्डर होता है, जो मस्तिष्क के हिस्से की कोशिकाओं पर हमला करता है. इस बीमारी में चलने, संतुलन बनाने और आंखों की मूवमेंट में परेशानी आती है. उनके इलाज के लिए घर पर ही आईसीयू बनाया गया है. कोर्ट में दायर याचिका में बताया गया है कि बुजुर्ग मरीज का ट्रीटमेंट वैसे तो घर में ही चल रहा है लेकिन अल्ट्रासाउंड मशीन न होने के चलते अल्ट्रासाउंड के लिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसलिए कोर्ट से परमिशन मांगी गई थी कि अल्ट्रासाउंड मशीन को घर ले जाने की अनुमति दें.
कोर्ट ने क्या कहा
इस याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस संजीव नरूला ने अस्पताल को अल्ट्रासाउंड मशीन मरीज के घर ले जाने का निर्देश दिया. जस्टिस नरूला ने कहा कि अगर कोर्ट इसकी परमिशन नहीं देता है तो यह मरीज के जीवन के अधिकार का हनन होगा. उन्होंने साफ किया कि अगर किसी तरह की इमरजेंसी है और मरीज उस कंडिशन में नहीं है कि उसे अस्पताल ले जाया जाए तो ऐसी स्थिति में पीएनडीटी एक्ट को लेकर सरकार का नियम आड़े नहीं आ सकता.
पीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन नहीं
स्टिस संजीव नरूला ने कहा कि पीएनडीटी एक्ट जन्म से पूर्व शिशु के लिंग की जांच पर पाबंदी के लिए है. जिसका मकसद सामाजिक बुराई को खत्म करना है लेकिन इस केस में ऐसी स्थिति का दूर-दूर तक वास्ता नहीं. इसलिए मरीज की जान बचाने अल्ट्रासाउंड मशीन को मरीज के घर शिफ्ट करने में पीएनडीटी एक्ट का उल्लंघन नहीं होगा.
ये भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)